बेमेतरा

बेमेतरा, 12 जुलाई। बेमेतरा-नवागढ़ मार्ग में धनगांव में हुए सडक़ दुर्घटना में धोधरा निवासी युवक की मौत हो गई। मृतक विद्यासागर साहू की मौत के मामले में पुलिस ने प्रार्थी पवन निषाद की रिर्पोट पर मर्ग कायम कर प्रकरण दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ मार्ग में ग्राम धनगांव मोड़ के पास रविवार की शाम बाइक सवार युवक विद्यासागर साहू सडक़ दुर्घटना में घायल हो गया था जिसे प्रार्थी पवन निषाद एवं अन्य लोगों की मदद से 108 वाहन से जिला अस्तपाल में भर्ती कराया था।
जहां पर जांच के बाद डाक्ॅटर ने युवक की हालत को देखते हुए रायपुर रेफर करने की सलाह दी। इसके बाद युवक को रायपुर रफर किया जा रहा था युवक की अस्पताल में ही मौत हो गई। हादसे में मृतक का चेहरा, हाथ, कमर, पैर में गंभीर चोट पहुंची थी। प्रकरण दीगर थाना क्षेत्र का होने की वजह से बेमेतरा पुलिस ने जीरो में प्रकरण दर्ज किया है। शनिवार को मृतक के शव का पीएम कराने के बाद परिवार वालो को सौंप दिया गया।