बेमेतरा

शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण
09-Jul-2025 4:22 PM
शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बेमेतरा, 9 जुलाई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा में चारों विकासखंड के बीईओ, बीआरसी, डीआरजी की एक अतिमहत्वपूर्ण बैठक डाइट प्राचार्य जेके घृतलहरे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें विकासखंड स्तर पर आनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई और प्रशिक्षण के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई गई।

प्राचार्य डाइट जेके घृतलहरे ने बताया कि  विकासखंड स्तर पर तीन जोन पर होने वाला प्रशिक्षण पहले पांच दिन ऑनलाइन होगा। ऑनलाइन प्रशिक्षण में शिक्षक अपने विद्यालय में ही सेवा देते हुए ऑनलाइन जुड़ेंगे। केवल ऑफलाइन प्रशिक्षण में ही जो विकासखंड में तीन जोन बनाकर दिया जाएगा। उसी में अपने जोन में जाकर प्रशिक्षण लेना होगा। प्रत्येक विकासखण्ड में 3 जोन में विभाजित कर किया जाएगा। बेमेतरा विकासखंड में शासकीय बालक उमावि दाढ़ी,बावा मोहतरा और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जेवरा में प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।

 

 इसी तरह बेरला विकासखंड में बेरला बीआरसी भवन, सेजेस देवरबीजा और शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भिभौंरी, साजा विकासखंड में सेजेस परपोड़ी, बीआरसी भवन साजा और शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला नवागाँव कला में तथा नवागढ़ में बीआरसी भवन नवागढ़, हाईस्कूल पुटपुरा और हाईस्कूल मेहना में प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एफएलएन प्रभारी उषा किरण पाण्डेय, जी एल खुटियारे, थलज कुमार साहू, डीआरजी सूरज कुंजाम, गिरिजा पटेल, यामिनी बर्मन, निर्मला साहू, बीआरजी के रूप में शांत कुमार पटेल, राधेश्याम बैस, पूर्णांनन्द तिवारी, संजय मस्तके, रामप्रसाद साहू, कमलेश कुमार साहू उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट