बेमेतरा

छात्र-छात्राएं नहीं कर सकेंगे प्रदर्शन ,शिक्षकों की मांग करना भी गुनाह - शिक्षा विभाग
10-Jul-2025 3:54 PM
छात्र-छात्राएं नहीं कर सकेंगे प्रदर्शन ,शिक्षकों  की मांग करना भी गुनाह - शिक्षा विभाग

आंदोलन हुआ तो शाला प्रमुख पर होगी कार्रवाई, 22 पर केस दर्ज केंद्रीय विद्यालय के अस्थायी संचालन

के चलते किया गया था चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 10 जुलाई। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से स्कूल संस्था प्रमुखों के नाम से नया फरमान जारी किया गया है, जिसके अनुसार छात्र-छात्राओं के द्वारा चक्काजाम या फिर कार्यालय में पहुंचकर मांग की जाती है तो संबंधित संस्था के प्रमुख पर कार्यवाही होगी। जिला में सप्ताह भर के दौरान ग्राम खाती व बावामोहतरा में छात्र-छात्राओं के द्वारा उठाए गए कदम के बाद शिक्षा विभाग ने जन जरूरतों को दबाने के लिए नया पैतरा अजमाया है। बावामोहतरा में हुए चक्काजाम के बाद 22 लोगों के खिलाफ बीईओ ने थाना में प्रकरण दर्ज कराया है।

जानकारी हो कि स्कूल आरंभ होने के बाद स्कूलों की खामियां सामने आने लगी हैं। समस्याओं को बढ़ता देख पालक व विद्यार्थी खुद सामने आकर अपनी बातों को प्रमुखता से रख रहे हैं। जिला प्रशासन के पास बेमेतरा, बेरला व देवरबीजा सजेस स्कूल में शिक्षकों की कमी व अन्य समस्याओं का पुलिंदा पहुंच चुका है। वहीं ग्राम खाती में दो दिनों तक चले प्रदर्शन के बाद विभाग के अधिकारी भी शिक्षकों की कमी को दूर नही कर पाए। 7 जुलाई को बावामोहतरा स्कूल में केन्द्रीय विद्यालय के अस्थायी संचालन के लिए लिए निर्णय के विरोध में विद्यार्थी व पालक सामने आए थे, जिसके बाद केंद्रीय विद्यार्थी के अस्थायी संचालन के निर्णय को स्थगित कर दिया गया। करीब 7 घंटे तक चले प्रदर्शन ने शिक्षा विभाग की कलई खोल के रख दी थी।

 

बावामोहतरा में सरकारी काम में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज

 ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरूण खरे ने सिटी कोतवाली में बावामोहतरा प्रकरण में केंद्रीय विद्यालय के स्कूल परिसर में अस्थायी संचालन को लेकर लिए गए निर्णय के विरोध में बच्चों के द्वारा सडक़ पर किए गए प्रदर्शन के बाद भोइनाभाठा एनएच पर 10 से 5 बजे तक आवागमन बाधित करने व केन्द्रीय विद्यालय का अस्थायी संचालन नहीं करने देने और विद्यार्थियों को भडक़ाने का आरोप लगाते हुए मोहन सिन्हा, ओमप्रकाश यादव, परमेश साहू, मंगल साहू, भागीरथी यादव, आमदेव साहू, कलाराम साहू, समारू सिन्हा, हेमंत यदु, पन्ना यदु, खुबी साहू, साधेलाल सोनवानी, पंचू बंजारे, कमल साहू, सोनू यादव, भरतलाल साहू, उमाशंकर देवादास, लेखू साहू, मुन्ना साहू, मेहत्तर साहू, गप्पू साहू व रामू मेहर के खिलाफ धारा 191 (1), 132, 126 (1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कराया गया है। सिटी कोतवाली प्रभारी मंयक मिश्रा ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आने वाले दिनों में आगे की कार्रवाई होगी। रिपोर्ट कराने वाले बेमेतरा बीईओ अरूण खरे से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर अधिकारी का मोबाइल नेटवर्क आउट ऑफ कवरेज होने की जानकारी मिली।

प्रकरण दर्ज होने के 20 घंटे बाद नया फरमान

सिटी कोतवाली में प्रकरण दर्ज होने के 20 घंटे बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी व सभी संस्था प्रमुखों को स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों की मांग को लेकर धरना, तालाबंदी व चक्काजाम करने और उच्च कार्यालय में पहुंचकर मांग को लेकर ज्ञापन सौंपे गए हैं। आदेश की तारीख के बाद सभी ब्लॉक व स्कूल के छात्र इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए वेतन रोकने की चेतावनी दी गई है।

डीईओ ने कॉल रिसीव नहीं किया

बीईओ, सजेस, हाई व हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्यों को जारी नोटिस पर विभागीय पक्ष सामने लाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे को कॉल किया गया पर अधिकारी ने कॉल रिसीव नहीं किया।

छत्तीसगढिय़ा क्रांति सेना साजा अध्यक्ष श्रवण कुमार साहू ने कहा कि जब छात्र शिक्षक मांगते हैं तो कार्यवाही की लाठी दिखाई जाती है। लोकतंत्र ? जिले के स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, सुविधाएं नहीं हैं और जब छात्र आवाज उठाते हैं तो जिम्मेदार धमकाते हैं।

हम इस आदेश को वापस लेने की मांग करते हैं और छात्रों के संघर्ष में उनके साथ हैं।

अपराध दर्ज किए जाने की निंदा

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्राम बाबा मोहतरा में केंद्रीय विद्यालय को शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बाबा मोहतरा में खोले जाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा किए गए शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन पर ग्रामीण जनों के विरुद्ध बेमेतरा थाना में आपराधिक प्रकरण दर्ज किए जाने की निंदा की है।


अन्य पोस्ट