बेमेतरा

पत्नी ने की थी हत्या, गिरफ्तार नशे में घर आकर दी गाली, मारपीट भी की
11-Jul-2025 6:53 PM
पत्नी ने की थी हत्या, गिरफ्तार नशे में घर आकर दी गाली, मारपीट भी की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 11 जुलाई। ग्राम बुचीडीह लेंजवारा में बीते 6 -7 जुलाई को पारधी पारा के एक घर में बिहार निवासी युवक की हत्या के प्रकरण को पुलिस ने तीसरे दिन सुलझा लिया। पत्नी ही हत्या की आरोपी निकली।

पुलिस के अनुसार बुचीडीह पारधी पारा में रीना पारधी अपने पति अभिषेक सिंह उर्फ बिहारी के साथ करीब 6-7 साल से रह रही थी। 6 जुलाई की रात्रि खाना खाकर दोनों सोए थे कि 7 जुलाई में रात्रि करीब 1.30 बजे रीना पारधी ने अपने माता-पिता के घर जाकर बताया कि अभिषेक पर उसने धारदार हथियार से हत्या करने की नीयत से गंभीर चोट पहुंचाई। मारने से कान के पीछे गर्दन से खून निकल रहा है।

महिला ने पुलिस के सामने वारदात के पीछे किसी अन्य का हाथ होने की बात कह कर मामले की दिशा बदलने का प्रयास किया था। पर पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा कर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी पत्नी ने बताया कि नशे में घर आकर पति ने गाली दी, मारपीट भी की, जिससे पति पर गुस्सा होकर हंसिए से गले पर वार कर हत्या कर दी।


अन्य पोस्ट