बेमेतरा

इस्पात संयंत्र के विरोध में ग्रामीण करेंगे चक्काजाम, कलेक्टोरेट में सौंपा ज्ञापन
10-Jul-2025 4:29 PM
इस्पात संयंत्र के विरोध में ग्रामीण करेंगे चक्काजाम, कलेक्टोरेट में सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 10 जुलाई। ग्राम मुड़पार में निर्माणाधीन इस्पात संयत्र का काम बंद करने के लिए आवेदन देने के बाद भी निर्माण जारी रहने पर ग्रामीण महिलाओं ने कलेक्टोरेट पहुंचकर आंदोलन व चक्काजाम करने के लिए ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने बताया कि नांदघाट तहसील के ग्राम पंचायत मुड़पार में इस्पात का कारखाना खोलने के लिए निर्माण जारी है।

उन्होंने बताया कि पूर्व में ग्रामवासियों ने संयंत्र खोलने के खिलाफ जनदर्शन, मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात, ग्राम सुराज आदि माध्यम से आवेदन दिया है।

धरना करने के बाद भी शासन-प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की सार्थक कार्यवाही नहीं की गई। न ही किसी प्रकार की कार्यवाही किए जाने की जानकारी दी गई है, जिसके बाद ग्राम मुड़पार व ग्राम रमपुरा के ग्रामवासियों, समाजसेवी व अन्य संस्थाओं द्वारा चक्काजाम रानी अंवती बाई चौक संबलपुर में किया जाना प्रस्तावित किया गया है। महिलाओं के साथ सरंपच सुधा बाई ने मंगलवार को कलेक्टोरेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।


अन्य पोस्ट