बेमेतरा

सीएमएचओ ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
बेमेतरा, 10 जुलाई। सीएमएचओ डॉ. अमृत रोहडेलकर ने टीम के साथ जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। टीम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बसोड़, डॉ. बीएल राज शामिल रहे। टीम ने गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली विशेष सुविधा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बैठने की व्यवस्था, पंजीयन, स्त्रीरोग, गर्भवती जांच कक्ष, पैथोलॉजी लैब, सोनोग्राफी, दवाई वितरण सेवा, शुद्ध पेय जल की उपलब्धता व स्वच्छता सफाई व्यवस्था आदि सीएमएचओ डॉ. रोहडेलकर ने कहा कि अस्पताल में आए हितग्राहियों को शासन स्तर पर उपलब्ध सुविधा का पूरा लाभ मिलना चाहिए। किसी प्रकार से उन्हें शिकायत का मौका न मिले, ये सुनिश्चित किया जाए।
एमसीएच बिल्डिंग में प्रसव कक्ष, पोषण पुनर्वास केंद्र, एसएनसीयू, डायलिसिस वार्ड का भी निरीक्षण किया। भर्ती बच्चे, उनके परिजन व मरीजों से मिलकर इलाज की जानकारी ली।
ब्लड बैग और प्रतिदिन मांग की ली जानकारी
जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक में उपलब्ध ब्लड बैग और प्रतिदिन मांग की जानकारी ली। आवश्यकता देखकर रक्तदान के लिए जागरूकता अभियान के साथ समुदाय स्तर पर शिविर आयोजन करने की बात कही। ओपीडी में तय सीमा पर डॉक्टर और चिकित्सकीय स्टाफ की उपलब्धता प्राथमिकता पर हो। आईपीडी में भर्ती मरीजों को दी जाने वाली सुविधा की जानकारी ली।