धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 2 जनवरी। नववर्ष के प्रथम दिवस अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर पहुँचे कुरुद विधायक अजय चन्द्राकर ने भखारा मण्डल के विभिन्न गाँवों में जाकर लोगों के सुख दु:ख के सहभागी बने। किसी न किसी बहाने अपने मतदाताओं से मिलने के लिए उत्सुक रहने वाले अपने नेता के अंदर आए इस बदलाव ने पार्टीजनों में नया उत्साह का संचार किया है।
1 जनवरी को कुरुद विधानसभा अंतर्गत भखारा क्षेत्र में पहुंचे विधायक अजय चन्द्राकर विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुए, जिसमें बोरझरा के शोकाकुल टेमन साहू, भेंडसर के लोकेश्वर साहू एवं स्व केदार साहू के परिवार वालों से मुलाकात कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना कर परिजनों का ढांढस बंधाया। जोरातराई के पूर्व बूथ अध्यक्ष नेमिचंद साहू के पिता बंधुराम साहू के निधन की खबर पाकर उनके घर जाकर श्री चंद्राकर ने दुखी परिवार वालों के आंसू पोंछे । यहाँ से निशाद परिवार जोरातराई द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत महापुरान कथा में शामिल हुए।
उन्होंने व्यासपीठ का प्रणाम करते हुए कथा का श्रवण किया। उपस्थित जनों से चर्चा करते हुए विधायक अजय चन्द्राकर ने भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि करोनाकाल के बाद हमने क्षेत्र के सभी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सर्वजन हिताय की भावना के साथ कुरुद में भागवत कथा का आयोजन किया था। जिसमें पूरे विधि विधान के साथ सामुहिक आहूति दी गई।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष रवि सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य पूजा राजू सिन्हा, भाजपा नेता आनंद यदु, छत्रपाल बैस, रामस्वरूप साहू, गोविन्द सिंह राजपुत, सरपंच पूर्णिमा साहू,फनेंद्र सिन्हा, रेखा शेषनारायण, हवेश्वरी साहू, नरोत्तम-अनारकली निषाद, रामेश्वरी-डोमार निषाद, मनहरण धीवर, नरेश साहू, धरम, धनसाय, डोमार साहू, रामजी तारक, संतोष, मुकेश साहू, मनहरण पाल, प्यरेलाल पाल, प्रकाश, गनपत निषाद, बिरसिंग निर्मलकर, सुखसागर निषाद आदि उपस्थित थे।


