आशीष मिश्रा
बेमेतरा, 15 नवंबर (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। शहर में मुख्य बाजारों में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई नहीं होने से आम नागरिकों में खासी नाराजगी है। पालिका क्षेत्र की बेशकीमती जमीनों पर कब्जा कर अतिक्रमणकारियों ने स्थाई निर्माण कर लिया है ,जो कब्जा हटाने को तैयार नहीं है। शहर में एक भी पार्किंग पॉइंट नहीं होने से आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। समस्या के निराकरण को लेकर पालिका प्रशासन व यातायात विभाग गंभीर नहीं है।
बेमेतरा कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला का कहना है कि इस संबंध में पालिका प्रशासन से रिपोर्ट तलब कर, निराकरण की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि शहर के सदर बाजार, नवीन बाजार, शीतला मंदिर मार्ग, बाजार पार समेत अन्य स्थानों पर अतिक्रमण की भरमार है। कार्रवाई के अभाव में अतिक्रमण कारियों के हौसले बुलंद हैं और दिनोंदिन अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। ऐसी स्थिति में आमजनों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शीतला मंदिर मार्ग के व्यापारी मनमानी पर उतारू है। प्रतिस्पर्धा के चक्कर में हर दुकानदार 10 से 12 फीट अतिक्रमण कर दुकान से बाहर सामान निकालते हैं।
बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण, नपा ने साधी चुप्पी
गौरव पथ मार्ग पर वाचनालय के पास बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण पर नगर पालिका प्रशासन की चुप्पी के सवाल खड़े हो रहे। इसके अलावा टेंट संचालकों के द्वारा भी सरकारी जमीन पर कब्जा कर व्यापार किया जा रहा है। शहर के गौरव पथ, बेसिक स्कूल मैदान के पास, नवीन बाजार समेत अन्य स्थानों पर सरकारी बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण कारी काबिज हैं, जो कार्रवाई के अभाव में मनमानी पर उतारू है और जगह-जगह कब्जा कर अव्यवस्था फैला रहे हैं। लगातार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है। कार्रवाई को लेकर नगर पालिका प्रशासन की ओर से अतिक्रमण कार्यों को पूर्व में नोटिस थमाया गया था।
यह कार्रवाई सिर्फ कागजी खानापूर्ति बनकर रह गई। शहर के एकमात्र पार्किंग पॉइंट पर अतिक्रमणकारियो का कब्जा शहर के एकमात्र पार्किंग पॉइंट नवीन बाजार में अतिक्रमणकारियो का कब्जा है।
पालिका प्रशासन ने चिल्हर सब्जी मंडी में अनावश्यक यातायात दबाव को दूर करने और व्यापारियों की मांग पर नवीन बाजार में पार्किंग पॉइंट बनाया था, लेकिन वहां भी अतिक्रमण हो गया है। ऐसी स्थिति में चारपहिया वाहनों के पार्किंग स्थल नही होने से वाहनों को बेतरतीब ढंग से कही भी खड़ा कर दिया जाता। नतीजतन नवीन बाजार और बाजार पारा में जाम की स्थिति बनती है। यही हाल पूरे शहर का है।
कार्रवाई के दौरान राजनीतिक पहुंच की धौंस दिखाते हैं कुछ व्यापारी
शीतला मंदिर मार्ग पर अतिक्रमण के कारण 25 फीट का यह मार्ग 10 से 12 फीट रह गया है। नतीजतन इस मार्ग पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है। आम दिनों में मोटरसाइकिल निकलना मुश्किल हो जाता है। त्योहार के दौरान स्थिति और अधिक विकट होती है। कार्रवाई के लिए अमला पहुचने राजनैतिक पहुच की धौस दिखाई जाती है। ऐसी स्थिति में कुछ लोगो को लाभ पहुचाने के चक्कर मे आमजनों की परेशानी को दरकिनार कर दिया जाता है।
यातायात पुलिस सिर्फ वसूली में व्यस्त, इधर जनता त्रस्त -
शहर के भीतर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने सम्बंधित यातायात विभाग गम्भीर नही है। विभाग के जवान दिनरात सिर्फ वसूली में व्यस्त रहते हैं। पार्किंग पॉइंट को तय करने पालिका प्रशासन से सामंजस्य स्थापित करने को लेकर कोई प्रयास नही किया गया है।
मोटा वेतन पाने वाले जिम्मेदारो को जन सरोकार से कोई लेना देना नही है। शहर के भीतर मुख्य मार्ग के किनारे संचालित बैंकों के पार्किंग स्थल नही होने के कारण, सडक़ पर वाहन पार्किंग किए जाते हैं। यहां कार्रवाई नही होने से दिनोदिन स्थिति बिगड़ती जा रही है।
शहर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की भरमार
बेसिक स्कूल मैदान के पास दीगर प्रदेश से आए कपड़ा व्यापारी के द्वारा बीते कई वर्षों से सरकारी जमीन पर स्थाई निर्माण कर कपड़े का व्यापार कर रहा है। कई बार नोटिस जारी होने के बावजूद व्यापारी अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं। इसके लिए व्यापारी के द्वारा नगरपालिका को किराया नहीं दिया जा रहा। इसीतरह गौरव पथ मार्ग पर वाचनालय के पास बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण कर स्थाई निर्माण किया गया है। संबंधित अतिक्रमणकारी के द्वारा नवीन बाजार में तीन स्थानों पर अतिक्रमण कर व्यापार किया जा रहा है। इसीतरह बेसिक स्कूल के पास सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमणकारी के द्वारा पक्का निर्माण किया जा रहा है। शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही।