बेमेतरा

4 माह में निर्माण पूर्ण करने का वर्क आर्डर, 17 माह बाद भी भवन शिक्षा विभाग को नहीं हुआ हैंडओवर
15-May-2023 3:58 PM
4 माह में निर्माण पूर्ण करने का वर्क आर्डर, 17 माह बाद भी भवन शिक्षा विभाग को नहीं हुआ हैंडओवर

एक काम को 10 भागों में बांटा 

आशीष मिश्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 मई। 
स्वामी आत्मानंद स्कूल भवन निर्माण को लेकर ग्रामीण यांत्रिकी विभाग का कारनामा सामने आया है। जिला खनिज न्यास निधि के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में बेमेतरा हिंदी मीडियम आत्मानंद स्कूल भवन निर्माण के लिए 99 लाख रुपए स्वीकृत हुए। स्कूल भवन निर्माण में भारी गड़बड़ी सामने आई है। बीते शिक्षा सत्र में भवन का निर्माण पूर्ण हो जाना था, जो इस शिक्षा सत्र शुरू होने के पूर्व में शिक्षा विभाग को हैंड ओवर नहीं किया गया है।

गौरतलब हो कि 15 जून से नवीन शिक्षा सत्र प्रारंभ होना है। ऐसी स्थिति में निर्माण एजेंसी के अधिकारी सत्र प्रारंभ होने के पूर्व भवन का निर्माण पूर्ण करने के साथ शिक्षा विभाग को हैंडओवर करने का दावा कर रहे हैं । भवन का निर्माण पुराने बीईओ कार्यालय व कन्या स्कूल परिसर में हो रहा है । जानकारी के अनुसार भवन में कुल 9 कमरों के निर्माण के लिए वर्क आर्डर जारी किया गया है।

हर कार्य को 10 फीसदी अतिरिक्त दर पर दिया
विभाग की ओर से कार्यों को अलग-अलग 10 भागों में बांट कर वर्क आर्डर जारी किए गए। जिसमें हर कार्य को 10 फीसदी अतिरिक्त दर पर ठेका दिया गया है। सारे नियम कायदों को ताक पर रख दिया गया। ठेकेदारों का सिंडिकेट बनाकर चहेतों को ठेके दिए गए। इनमें से 7 कार्य एक ही ठेकेदार मदन कुमार साहू भिलाई व तीन कार्य ओम कंस्ट्रक्शन ग्राम बैजी को दिए गए। जो ठेके निर्धारित दर से कम में जाने थे। वहां कमीशन के खेल में सभी ठेके 10 फीसदी  अतिरिक्त दर पर दिया गया है।जिसमें 99 लाख के कार्य के लिए करीब 10 लाख रुपए अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

अभी भी भवन में फिनिशिंग व इलेक्ट्रिक वर्क बाकी है
वर्क आर्डर के अनुसार 4 महीने में कार्य पूर्ण करना था, लेकिन 17 माह बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं। अभी भी फिनिशिंग व इलेक्ट्रिक वर्क बाकी है। विभाग के अनुसार 9 कमरों में से 6 कमरों का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। वहीं तीन कमरों में इलेक्ट्रिक वर्क समेत अन्य कार्य बाकी है। जो शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व पूर्ण कर लिए जाएंगे। 6 कमरों के निर्माण के लिए विभाग की ओर से 30 दिसंबर 2021 व तीन कार्यों के लिए 20 जनवरी 2022 वर्क आर्डर जारी किया गया। वर्षा ऋतु सहित चार माह में कार्य पूर्ण करना था ,जो अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है।

उधार के भवन में संचालित हो रहा हिंदी मीडियम आत्मानंद स्कूल
वर्तमान में स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल उधार के भवन में संचालित हो रहा है।  कन्या हाईस्कूल भवन में दो पाली में हिंदी मीडियम आत्मानंद स्कूल संचालित हो रहा है। यहां निर्माण एजेंसी की लेटलतीफी व लापरवाही का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है।  जिला खनिज न्यास निधि का दुरुपयोग सामने आया है।
 

एक काम को 10 भागों में बांटा, अलग-अलग टेंडर जारी
विभाग के तत्कालीन कार्यपालन अभियंता ने जिला खनिज न्यास निधि के अंतर्गत स्वीकृत एक कार्य को 10 भागों में बांट कर मैनुअल टेंडर किया। जिला खनिज न्यास निधि के अंतर्गत हिंदी मीडियम आत्मानंद स्कूल भवन निर्माण के लिए 99 लाख स्वीकृत हुए थे। 

इस एक कार्य को 10 भागों में बांटा गया। सबके लिए अलग-अलग वर्क आर्डर जारी किया गया। जिसमें हिंदी मीडियम स्कूल भवन उन्नयन कमरा नंबर 1 लागत 9 लाख 50 हजार, कमरा नम्बर 02 लागत 9 लाख 15 हजार, कमरा नम्बर 03 लागत 8 लाख 54 हजार, कमरा नम्बर 04 लागत 9 लाख 50 हजार, कमरा नम्बर 05 लागत 8 लाख 54 हजार, कमरा नम्बर 06 लागत 9 लाख 50 हजार, कमरा नम्बर 07 लागत 9 लाख 84 हजार, कमरा नम्बर 08 लागत 8 लाख 81 हजार, कमरा नम्बर 09 लागत 8 लाख 81 हजार के लिए अलग-अलग टेंडर जारी किया गया। सीढ़ी तोडक़र फिर से निर्माण कार्य लागत 7.93 लाख व स्कूल भवन में शौचालय निर्माण लागत 9.14 लाख के लिए अलग से टेंडर जारी हुआ।

जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से लगातार संपर्क में है। निर्माण एजेंसी की ओर से शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व भवन निर्माण पूर्ण कर हैंड ओवर करने का आश्वासन दिया गया है। नए शिक्षा सत्र में नवीन भवन में हिंदी मीडियम आत्मानंद स्कूल संचालन की हर संभव कोशिश की जाएगी।

ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया था
कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी विभाग दीपक मिश्रा ने बताया कि निर्माण में लेटलतीफी के लिए ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया था। पेनाल्टी लगाई गई थी। शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के पूर्व स्कूल भवन शिक्षा विभाग को हैंड ओवर कर दिया जाएगा।

 


अन्य पोस्ट