बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 मई। नेशनल हाईवे में सोमवार को जेसीबी वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक का मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मृतक के परिजन की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार एनएच 30 में जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर कवर्धा रोड में पेट्रोल पम्प के पहले सडक़ पर बाइक सवार युवक चन्द्रशेखर वर्मा पिता बैसाखु वर्मा (30) साकिन झाल निवासी को जेसीबी के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक आगे पीछे चलाकर एक्सीडेंट से बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टर ने युवक का मौत होने की जानकारी दी। इसके बाद युवक के शव को मरच्युरी रवाना किया गया जहां पर युवक का पीएम कर शव परिजनों केा सौंपा गया। सडक़ दुर्घटना में मृतक का दो पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने प्रार्थी चंद्रशेखर वर्मा की रिपोर्ट पर वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।


