बेमेतरा

हम होंगे कामयाब के तहत 7 दिवसीय समर कैंप शुरू
16-May-2023 2:31 PM
हम होंगे कामयाब के तहत  7 दिवसीय समर कैंप शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 मई। 
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बेमेतरा में हम होंगे कामयाब के तहत बच्चों के लिए नि:शुल्क 7 दिवसीय समर कैंप का आयोजन 15 मई प्रारंभ हो गया है। इसमें बच्चों को योग,आसन, प्राणायाम, मेडिटेशन, नैतिक मूल्यों की शिक्षा, डांस, पेंटिंग, मूल्यों आधारित खेल, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

15 मई को शुभारंभ किसान नेता योगेश तिवारी ,वरिष्ठ समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी, बलराम साहू अधिवक्ता, डीएस साहु अधिवक्ता के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया। योगेश तिवारी ने कहा कि व्यक्तित्व में निखार लाने के लिए सकारात्मक सोच और आत्म विश्वास जरूरी है। सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। हमेशा सीखने के लिए तैयार रहे। बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चरित्र निर्माण की शिक्षा प्राप्त करने के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान का समर कैम्प सबसे अच्छी जगह है। आप सभी मोबाइल और टीवी से जितना हो सके दूर रहे। कार्यक्रम को संबोधित बलराम साहू, डी एस साहू, चन्नु गुप्ता ने समर कैम्प के संबंध में विस्तृत जानकारी दिये। 

कार्यक्रम में उपस्थित अजय मिश्रा एवं समस्त बच्चे पालकगण, जनप्रतिनिधि रहे। प्रभारी शशि दीदी ने बतलाया कि यह समर कैम्प 15 मई से शुभारंभ हुआ है जो 07 दिवसीय निरन्तर आयोजित रहेगा। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में नैतिक एवं आध्यात्मिक गुणों का समावेश कर उनके व्यक्तित्व का विकास करना है। बीके शशि बहन ने शिविर की जानकारी देते हुए कहा कि सभी अपने बच्चों को भेज कर उनका सर्वांगीण विकास में सहयोग करने का ये सुनहरा अवसर है। यह शिविर पूरी तरह निशुल्क है, लेकिन स्थान सीमित होने कारण पहले से पंजीयन कराना अनिवार्य है। बच्चों का क्लास, नाम लिखा जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी शशि दीदी ने किया।


अन्य पोस्ट