बेमेतरा

टीबी मरीज को नि:शुल्क खाद्य पोषण आहार वितरण
15-May-2023 3:53 PM
टीबी मरीज को नि:शुल्क खाद्य पोषण आहार वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 मई। 
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान तहत सामाजिक संस्था , जनप्रतिनिधियों , शासकीय कर्मचारी के द्वारा निक्षय मित्र के रूप में खाद्य पोषण आहार नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है। 

उक्त खाद्यआहार वितरण आयोजन में करिश्मा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी’ भालेसर तथा ’ब्लॉक वरिष्ठ पर्यवेक्षक बेरला दिनेश गंगबेर’ , ऋषि कुमार साहू (आर एच ओ) भालेसर, मितानीन, की उपस्थिति में, टीबी के मरीज को खाद्य पोषण आहार प्रदान किया गया, बताया गया कि टीबी मरीजो की रोगप्रतिरोधक क्षमता अत्यंत कम हो जाता है,जिससे शारिरिक रूप से कमजोर हो जाते हैं, तथा टीबी मरीज को डॉट्स में 6 माह तक रखा जाता है, ! जानकारी हो की स्वस्थ्य केंद्रों में माह के प्रत्येक 13 तारीख को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाता है जिसके तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भालेसर में स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया जिसमे टीबी के कुल 29 संदेहास्पद मरीजों की पहचान किया गया। उक्त शिविर में सभी राष्ट्रीय कार्य?म की योजनाओं का लाभ, ग्रामीणों को मिला, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम, तथा मितानिन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामीणजन, तथा बच्चों की उपस्थिति रही।
 


अन्य पोस्ट