बेमेतरा
समर कैंप: बच्चों को गणित की प्रकृति से जोड़ा
15-May-2023 3:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 मई। प्राथमिक शाला तेन्दुभाठा में समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के बच्चों के साथ ही गांव के अन्य बच्चों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
समर कैंप में बच्चो के साथ भाषा एवं गणित विषय मे बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता ज्ञान पर कार्य किया गया जिसमे कविता अभ्यास, कहानी सुनना -सुनाना, चित्र पठन पर बातचीत, हाव भाव के साथ गतिविधि करना आदि। गणित विषय पर संख्या पहचान, अंकों के खेल आदि पर कार्य किया गया । साथ ही बच्चों को गणित की प्रकृति से जोड़ा गया। ताकि बच्चों में तर्कशक्ति, कल्पनाशीलता, सृजनात्मकता जैसे दक्षता का विकास हो सके। इसके लिए पजल निर्माण कर मनोरंजक खेल खेला गया। मुखौटा निर्माण कर पपेट शो किया गया। ओरोगेमिंग गतिविधि किया गया। शाला में संचालित समर कैंप में संस्था के शिक्षकों के साथ ही टिकेश्वरी साहू, हुमा का विशेष मार्गदर्शन कर रहे हैं। समर कैंप के अतिम दिन मे संस्था के प्रधान पाठक अगनूराम साहू के द्वारा ग्रीष्मावकाश के सदुपयोग पर प्रकाश डाला गया।
शिक्षक ओमनारायण साहू ने बच्चों से समर कैम्प की उपयोगिता पर बातचीत किये। शिक्षक निखिल तिवारी ने भी समर क्लास के फायदे के बारे में बच्चों को बताया। अंत मे शिक्षिका अरुणकुमारी साहू ने बच्चों को ग्रीष्मावकाश के दौरान शिक्षण कार्य पर जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


