बेमेतरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 मई। कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने जिला कार्यालय के दिशा-सभाकक्ष में सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को आमजनता के प्रति संवेदनशीलता रखते हुए ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की बात कही साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आमजनता के सभी छोटे-बड़े कार्यों को बिना लेटलतीफी के प्राथमिकता और जिम्मेदारीपूर्वक करने को कहा।
कलेक्टर ने जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन अधिकारियों के पास भी जनचौपाल के मामले जाये उस पर वे त्वरित कार्रवाई करें तथा इनमें संवेदनशील बनें। उन्होंने कहा कि आम नागरिक जब जनचौपाल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं तो उन्हें अधिकारियों से उम्मीद होती है कि वें इसका निराकरण करेंगे इसलिए समस्त अधिकारी आवेदनों पर तुरंत ध्यान देवें और प्राथमिकता से समय पर उनके समस्याओं का निराकरण करे।
बैठक में कलेक्टर एल्मा ने मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के दौरान की गई घोषणाओं एवं निर्देशों के जिले में चल रहे क्रियान्वयन के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने जिला स्तर पर स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं अधूरे कार्यों का प्रस्ताव बनाकर संबंधित विभाग को प्रेषित करने को कहा। आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारी पर चर्चा करते हुए जिले के समस्त मतदान केन्द्रों में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिलाधीश नें आगामी बरसात को देखते हुए कहा कि नगरीय क्षेत्र के नालियों का गंदा पानी सडक़ और घरों में ना घुसे इसके लिए जिले के सभी नगरीय निकाय के अधिकारियों सहित संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया। बारिश के पहले नाले-नालियों की साफ-सफाई का समुचित प्रबंध सुनिश्चित कर लें। कलेक्टर ने कृषि एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों से खाद बीज की उपलब्धता एवं वितरण आदि की जानकारी ली और कहा कि जिले में किसानों को खाद की कमी न हो इसका विशेष ध्यान रखें।
कलेक्टर ने की गोधन न्याय योजना की समीक्षा
कलेक्टर ने शासन की फ्लैगशिप योजना नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी के तहत जिले में गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन तथा विक्रय हेतु शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गोबर खरीदी और वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय में कमी आने से नाराजगी जताई और कार्य में तेजी लाने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गोधन न्याय योजनांतर्गत सभी गौठानों में वर्मी खाद निर्माण के साथ गोमूत्र खरीदी नियमित रूप से करने को कहा। उन्होंने ग्रामीण औद्योगिक पार्क रीपा की जानकारी लेते हुए निरंतर गतिविधियां संचालित किए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि गोठान में आजीविका मूलक गतिविधियों से हितग्राहियों को जोडक़र उनकी आय में वृद्धि कराएं। तथा जो समूह और हितग्राही बेहतर कार्य कर रहे हैं उन्हे प्रोत्साहित करें। गौठान में आजीविका गतिविधियों के बहौत विकल्प हैं जैसे मछली पालन, कुक्कुट पालन, बाड़ी विकास कार्य आदि कार्यां में हितग्राहियों को अधिक-अधिक से अधिक जोडक़र आगे बढ़ाया जाए। इसके अलावा रीपा योजना के अन्तर्गत स्थानीय युवाओं एवं स्व-सहायता समूह की महिलाओं को बेहतर प्रशिक्षण देकर कार्य योजना तैयार करें।
राजस्व प्रकरणों के निराकरण करने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व संबंधित नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, नक्शा खसरा में सुधार आदि प्रकरणों का तेजी से निराकरण करने कहा। भू-राजस्व वसूली की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों के कार्यों को अनावश्यक विलंब किए तेजी से निराकरण करें। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी को जिले में चल रहे अवैध निर्माण की जांच करने को कहा एवं नियमितीकरण के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने कृष्ण कुंज, राजीव युवा मितान क्लब, हाट-बाजार क्लिनिक योजना, वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, धन्वन्तरी योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, अधिकारी-कर्मचारियों की कार्यालयों में समय पर उपस्थिति, आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। पशुपालन विभाग, मछली पालन विभाग, उद्यानिकी विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय योजनाओं के तहत अब तक किए गए कार्यां सहित अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।


