बेमेतरा

ऑनलाईन सामान डिलीवरी करने के नाम पर ठगी, मामला दर्ज
14-May-2023 2:55 PM
ऑनलाईन सामान डिलीवरी करने के नाम पर ठगी,  मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 14 मई।
ऑनलाईन सामान डिलीवरी करने के नाम पर फोन व टैक्स्ट मैसेज कर तथा लिंक भेजकर पेमेंट कराकर बैंक खाता से 69400 रूपये की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। 

पुलिस के अनुसार बेरला थाना क्षेत्र की सुरहोली निवासी युवती सेे चुड़ा सप्लाई के लिए मोबाईल धारक अज्ञात व्यक्ति द्वारा 69 हजार से अधिक रकम की ठगी किया गया है। ठगी के इस प्रकरण में प्रार्थिया द्वारा ऑर्डर किया गया था। जिसके बाद मनीषा के मोबाईल पर 10 दिन के अंदर सप्लाई मिलने की सूचना दिया गया था। 

जब ऑर्डर 10 दिन के बाद भी नहीं आया तो उक्त मोबाईल धारक से युवती द्वारा संपर्क करने पर उसे ट्रेक करने कहा गया जिस पर ट्रेक किया तो आर्डर किया गया सामन को बेरला आना बताया कि फिर कुरियर सर्विस में लंबित होना बताया गया, जिस पर कुरियर सर्विस एक्टिवेट करने के लए 5 रूपये का पेमेन्ट किया।  पांच रूपये का पेमेन्ट सक्सेस होने के बाद 11 मई से आवेदन तारीख तक 5 बार में कुल 69 हजार 400 डाला गया था। इस तरह मोबाईल धारक आरोपियों द्वारा सप्लाई न देकर प्रार्थी को लिंक भेजकर ठगी किया गया जिस पर प्रार्थीया मनीषा साहू ने धारा 420 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कराया है।

 ठगों ने ठगी करने के लिए महिलाओं पर साधा निशाना 
पूर्व में भी ठगों द्वारा प्रक्रिया की कम जानकारी होने की वजह से सहज जानते हुए महिलाओं को ठगी करने के लिए शिकार बनाया है। जिला के बेमेतरा व बेरला ब्लाक की करीब 10 महिलाओं से पीएम मातृत्व योजना का लाभ देने के नाम पर हजारों रूपया का ठगी किया गया था जिसकी शिकायत पर बेमेतरा, बेरला थाना में प्रकरण भी कायम है।


अन्य पोस्ट