बेमेतरा

साजा के अलग-अलग घरों में चोरी करने वाले 4 आरोपी पकड़ाए
15-May-2023 3:55 PM
साजा के अलग-अलग घरों में चोरी  करने वाले 4 आरोपी पकड़ाए

सोने-चांदी के जेवर , बाइक सहित अन्य सामान जब्त, आरोपी में एक नाबालिग भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 मई। 
साजा पुलिस ने बीते दिनों अलग-अलग घर में चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस के हाथ आये आरोपियों में से एक नाबालिग भी है। पकड़े गये चार आरोपियों में से तीन को न्यायालय व नाबालिग को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है।

पुुलिस के अनुसार वार्ड 12 निवासी शिक्षक गोविंद नारायण आलमारी में रखे सोने के हार कीमत करीबन 45,000 रूपये को 5 मई के मध्य अज्ञात आरोपी द्वारा घर में घुसकर चोरी कर लिया गया था जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457,380 भादवि के तहत अपराध कायम किया गया था। 

इसी तरह साजा के वार्ड नबंर 05 साजा निवासी झालम सिंह पटेल पिता बलदाउ पटेल (45 साल) के घर में 10 व 11 मई के मध्य घर का ताला तोडक़र आलमारी के लाकर में रखे सामान सोना 3.5 तोला रानी हार, सोना 2 तोला छोटा हार, 5 ग्राम की सोने की अंगूठी, 7 ग्राम सोने की चैन समेत कुल 70,000 रूपये के जेवर को चोरी करने पर थाना में धारा 457,380 भादवि कायम किया गया था । वहीं वार्ड 12 निवासी लच्छीराम साहू पिता नाथूराम साहू (43 साल) के घर का ताला तोड1कर आलमारी के लाकर में रखे चांदी का छोटा पायल एक नग, चांदी का एक छोटा करधन, एक चांदी का छोटा सिंगल टुटा हुआ पायल, चांदी का टुटा हुआ दो नग चुडा, एक चांदी का चंद्रमा व नगद समेत 3,600 रूपये को चोरी किया गया था। 

तीनों प्रकरण में विवेचना के दौरान धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना पतासाजी के दौरान पुलिस ने संदेही ओमप्रकाश उर्फ मोनू साहू, सूरज मिर्झा, सुरेश उर्फ सोनू निर्मलकर एवं एक नाबालिग बालक को पकडक़र पूछताछ किया जिनके द्वारा वारदात करना स्वीकार किया गया। 

आरोपियों के निशानदेही पर चार नग सोना पत्ती, सोने का हार, चांदी का ढोलकी, डीडीएस बाक्स, कीमती 55,000 हजार, एक नग चांदी का पायल, एक नग चांदी का करधन, एक नग चांदी का ताबीज कीमती 3,000 रूपया, मोटर सायकल कीमती 20,000 एवं नगद 850- कुल 79,250 रूपये जब्त कर की गई है। 

पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश उर्फ मोनू साहू, सूरज मिर्झा, सुरेश उर्फ सोनू निर्मलकर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है एवं एक नाबालिग बालक को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया। 


अन्य पोस्ट