बेमेतरा

बायपास रोड का निर्माण अंतिम चरण पर, किसानों को नहीं मिला मुआवजा
16-May-2023 2:45 PM
बायपास रोड का निर्माण अंतिम चरण पर, किसानों को नहीं मिला मुआवजा

मुआवजे के लिए भटक रहे किसान पहुँचे जिला कार्यालय 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 16 मई। 
लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे सडक़ व पुल के जद में आने वाले अनेक जमीन मालिकों, किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। ग्राम चोरभटठी से ग्राम लोलेसरा तक बने बायपास सडक़ व ग्राम किरीतपुर में बने वृहद पुल निर्माण के दौरान जिन किसानों के भूखंड पर निर्माण किया जा रहा है वह मुआवजा राशि के लिए भटक रहे हैं। सोमवार को जिला कार्यालय पहुंचे प्रभावितों ने मुआवजा राशि की मांग की है। किसानों ने कहा कि निर्माण के पूर्व उनसे सहमति पत्र लिया गया था तब करीब 4 से 5 माह में मुआवजा मिलने का वादा किया गया था पर आज दो साल बीत जाने के बाद भी मुआवजा राशि का दर्शन तक नहीं हुआ है।

जानकारी हो कि जिला मुख्यालय से होकर गुजरे नेशनल हाईवे में बैजी से लेकर पथर्रा तक सडक़ के बढ़ते दबाव को कम करने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से लिंक रोड का निर्माण कराया जा रहा है। सडक़ का निर्माण अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सडक़ निर्माण के जद में आये अपनी जमीन के मुआवजा के लिए सोमवार को जिला कार्यालय में ग्राम ढोलिया व ग्राम चारभाठा के प्रभावित ने आवेदन प्रस्तुत कर मांग किया गया कि लिंक रोड निर्माण में उनके जमीन को अधिग्रहित किया गया है इसके बाद उनको मुआवजा नहीं मिला है। सोमवार को जिला कार्यालय पहुंचे ग्राम चारभाठा व ढ़ोलिया के किसान श्रीराम साहू, शरद कुमार साहू, मनोज कुमार, संतोष जागड़े , कैलाश साहू, बसंत व अन्य किसानों ने आवेदन प्रस्तुत कर उनके जमीन के ऐवज में निर्धारित मुआवजा देने की मांग की है।

सडक़ का निर्माण जारी, नहीं मिला मुआवजा 
बेरला क्षेत्र के ग्राम सरदा से रांका तक लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाये जा रहे सडक़ के जद में ग्राम सरदा, अतरगढ़ी, बूढ़ाजौग, रांका व अन्य गांव के किसानो का भूखंड जद में आया है जिसके मुआवजा के लिए प्रभावित किसानों को कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। बहरहाल सोमवार को ग्राम ढोलिया, चारभाठा ,चेटुवा के किसान जमीन को अर्जित किये जाने के बाद भी अभी तक निर्धारित मुआवजा नही दिये जाने के लिए एक बार फिर जिला प्रशासन का दरवाजा खटखटाया है।

पुल बनाने लिया जमीन, पर नहीं दे रहे हैं मुआवजा 
बेरला तहसील के ग्राम चेटुवा के किसानों ने चेटुवा से किरितपुर पहुंच उच्च स्तरीय पुल पुलिया के लिए जमीन अर्जित किया गया है, जिसके एवज में क्षतिपूर्ति के लिए लिए जमीन का निर्धारित मुआवजा राशि प्रभावितो को नहीं मिला है। जिसके लिए सोमवार को गांव के किसानो ने आवेदन प्रस्तुत किया कि पुल का निर्माण होने से पूर्व उनसे लोक निर्माण विभाग द्वारा 4 से 5 माह में जमीन के एवज में मुआवजा जारी करने का दावा कर सहमति पत्र में हस्ताक्षर लिया गया था पर आज दो साल होने के बाद भी प्रभावित किसानो को मुआवजा नहीं दिया गया है जबकि पुल का निर्माण 50 फीसदी के करीब हो चुका है। किसान नागेश्वर सोनवानी, सदाराम, घनश्याम सोनवानी, संतुराम, समेत अनेक किसानो ने संयुक्त हस्ताक्षर कर जिला प्रशासन को आवेदन सौंपकर मुआवजा जारी कराने का मांग किया गया है।

लिंक रोड की लागत बढक़र अब 49 करोड़  
सडक़ के लिए ग्राम लोलेसरा, ढोलिया, चारभाठा बिलाई, भोईना भाठा, पिपरभटठा, मुरपार व चोरभटठी,की जद में आने वाले भूखंड का अधिग्रहण प्रकरण लोकनिर्माण विभाग को मुआवजा भेजा गया था पूर्व में सडक़ का निर्माण के लिए 19 करोड़ का बजट निर्धारित था जो चार साल में बढक़र 49 करोड़ तक हो चुका है।

अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी ने बताया कि ग्राम चेटुवा के जमीन मालिकों के द्वारा मुआवजा का मांग किया गया है। एक आवेदन सौंपा गया है। संबधित मामले में पुर्व में 15 किसानों से आपसी सहमति निति के तहत सहमति लिया गया था, अब मुआवजा का निर्धारण कर प्रकरण तैयार कर लिया गया है। निर्धारित प्रारूप में सूचना प्रकाषन किये जाने के बाद मुआवजा का वितरण किया जायेगा। वहीं ग्राम ढोलिया व चारभाठा से संबधित मामले के निराकरण के लिए बेमेतरा एसडीएम को कहा गया है।


अन्य पोस्ट