बेमेतरा

जिले में अवैध मुरूम खनन एवं परिवहन पर नियंत्रण करने जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई
17-May-2023 4:29 PM
जिले में अवैध मुरूम खनन एवं परिवहन पर नियंत्रण करने जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई

बिना नंबर प्लेट के दो जेसीबी जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 17 मई।  बेमेतरा में बढ़ते अवैध मुरूम खनन एवं परिवहन पर नियंत्रण करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा सुरुचि सिंह के मार्गदर्शन में राजस्व अमला बेमेतरा के द्वारा ग्राम तेदुभाठा एवं मोहरेंगा में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई किया गया।

तेंदूभाठा में 2 जेसीबी एवं बिना नंबर को मौके पर जब्त कर थाना प्रभारी बेमेतरा को सुपुर्द किया गया साथ ही ग्राम मोहरेंगा में एक हाईवा वाहनएवं एक जेसीबी को मौके पर अवैध खनन एवं परिवहन करते पकड़ा गया।


अन्य पोस्ट