‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने ग्रेड 3 (अलिपिकीय) भर्ती 25 के तहत कॉपी होल्डर, प्लेट मेकर, प्रिंटर ऑपरेटर और जूनियर रीडर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया जारी है और आवेदन की लास्ट डेट 15 अक्टूबर है।जल संसाधन विभाग में भी अमीन के 50 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, रायपुर के अंतर्गत केमिस्ट पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार 14ड्डश्चड्डद्वष्द्द.ष्द्दह्यह्लड्डह्लद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर 22 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
ग्रेड 3कुल पद: 10 कापी होल्डर 02 लेवल, प्लेट मेकर 1 ग्रेनिंग मशीन आपरेटर 1, फास्ट डिजिटल प्रिंटर आपरेटर 02, कनिष्ठ सिंगल कलर मशीन आपरेटर 1, सिंगल कलर सीटफेड आपरेटर 1, ट्रेसर/रिटेचर/पे स्टर 1, जूनियर रीडर 1
आयु सीमा-जूनियर रीडर पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अन्य पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है। सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष (1 जनवरी 2025 के अनुसार) निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट का लाभ मिलेगा।
पात्रता-कक्षा 12वीं (हायर सेकेंडरी) है। पद के अनुसार संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव होना आवश्यक है। सैलरी- अलग अलग पदों के लिए अलग अलग वेतन निर्धारित किया गया है।सैलरी 5200 से 20200 के बीच रहेगी।
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट और पदों के अनुसार तय किए गए मानदंडों पर किया जाएगा।आवेदन शुल्क-सामान्य 350, ओबीसी 250, एससी एसटी 200
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 15 अक्टूबर, (शाम 5 बजे तक)फॉर्म सुधार की तिथि-16 से 18 अक्टूबर, (शाम 5 बजे तक) परीक्षा की संभावित तिथि- 30 नवंबर, परीक्षा का समय-सुबह 11 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि-24 नवंबर, 2025 परीक्षा केंद्र- रायपुर
अमीन कुल पद-50
पात्रता-10+2 परीक्षा पास होना अनिवार्य है और आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
आयु सीमा- 1 जनवरी 25 तक 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
सैलरी- अलग अलग पदों के लिए अलग अलग वेतन निर्धारित किया गया है। 22,400 से 71,200 तक वेतन मिलेगा।
चयन प्रक्रिया-लिखित परीक्षा
महत्वपूर्ण तिथियां: ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि-23 सितंबर (मंगलवार)
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि: 17 अक्तूबर (शुक्रवार) शाम 5 बजे तक, त्रुटि सुधार की अवधि-18 अक्तूबर से 20 अक्तूबर शाम 5 बजे तक, परीक्षा की संभावित तिथि- 7 दिसंबर (रविवार), परीक्षा का समय- पूर्वान्ह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक
व्यापम वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि-1 दिसंबर (सोमवार)परीक्षा केन्द्र-16 जिला मुख्यालय
कैमिस्ट कुल पद- 12
पात्रता- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी (रसायन विज्ञान विषय के साथ) उत्तीर्ण होना चाहिए। आयु सीमा 1 जनवरी 25 के अनुसार 18 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
आयु सीमा- 1 जनवरी 25 के अनुसार 18 से 40 वर्ष के बीच रखी गई है। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
सैलरी- अलग अलग पदों के लिए अलग अलग वेतन निर्धारित किया गया है।पे स्केल 28,700- 91,300 (लेवल-7) का निर्धारित किया गया है। चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा और अन्य आवश्यक मानदंड शामिल होंगे।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की अंतिम तिथि- 22 अक्तूबर (शाम 5 बजे तक) त्रुटि सुधार तिथि- 23 अक्तूबर से 25 अक्तूबर शाम 5:00 बजे तक, परीक्षा की संभावित तिथि- 21 दिसंबर, परीक्षा का समय- सुबह 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि- 15 दिसंबर
कुल पद- 50 (रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, अंबिकापुर, जगदलपुर, कोंडागांव)
पात्रता- उच्चतर माध्यमिक या 10+2 स्तर उत्तीर्ण होना चाहिए।औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से फिटर या मैकेनिकल या मोटर मैकेनिकल, ट्रैक्टर मैकेनिकल, ऑटोमोबाइल मैकेनिक और मशीनिस्ट जैसे ट्रेडों में 2 वर्षीय प्रमाणन पाठ्यक्रम। फिटर ट्रेड को प्राथमिकता दी जाएगी।
सैलरी- अलग अलग पदों के लिए अलग अलग वेतन निर्धारित किया गया है। वेतनमान 22400- 71200 रुपये के अनुसार होगा और अन्य भत्ते भी मिलेंगे। चयन प्रक्रिया-लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। केवल वस्तुनिष्ठ प्रकार के रूष्टक्त पूछे जाएंगे।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
मान्य ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर।
पहचान प्रमाण विवरण जैसे पासपोर्ट/आधार कार्ड/वोटर आईडी/राशन कार्ड आदि। मैट्रिक/12ह्लद्ध का अंक पत्र एवं मूल प्रमाण-पत्र स्थायी निवास /आवासीय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र/क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता सेनानी के पोता / पोती /नाती /नतीनी का प्रमाण-पत्र।
दिव्यांगता संबंधी प्रमाण-पत्र
आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग विवरण। उम्मीदवार की तस्वीर, हस्ताक्षर की स्कैन की गई तस्वीरें
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 10 अक्टूबर फॉर्म सुधार की तिथि-11 से 13 अक्टूबर, (शाम 5 बजे तक) परीक्षा की संभावित तिथि-23 नवंबर, प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि-17 नवंबर, परीक्षा केंद्र-रायपुर