रायपुर

कुण्ड में मां दुर्गा की अब तक 454 छोटी बड़ी मूर्तियां विसर्जित
03-Oct-2025 7:34 PM
 कुण्ड में मां दुर्गा की अब तक 454 छोटी बड़ी मूर्तियां विसर्जित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 अक्टूबर। महानवमी से शुक्रवार सुबह  तक महादेव घाट विसर्जन कुण्ड में माँ दुर्गा की 454 छोटी बड़ी मूर्तियों का विसर्जन किया जा चुका है। निगम  द्वारा 6 अक्टूबर की सुबह तक कुण्ड स्थल पर क्रेन, गोताखोर, प्रकाश, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था सहित सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। बीती रात राजधानी  में हुई तेज बारिश के दौरान भी विसर्जन जारी रहा। निगम आयुक्त के निर्देश पर जोन 8 कमिश्नर ने  विसर्जन कुण्ड  का  निरीक्षण कर  सफाई करवाने निर्देश दिए।


अन्य पोस्ट