रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अक्टूबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सोशल मीडिया एक्स में ट्वीट कर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने अवगत कराया है किडीए और डीआर पर छत्तीसगढ़ सरकार कार्यवाही नहीं कर रही जिसके कारण कर्मचारी जगत में घोर असंतोष बढ़ता जा रहा है। अत: छत्तीसगढ़ प्रवास पर इस महत्वपूर्ण विषय को संज्ञान में लेकर विष्णु देव साय सरकार को पेंशनरों को केन्द्र के देय तिथि से एरियर सहित डीआर के आदेश जारी करने सख्त निर्देशदे।
नामदेव ने कहा कि डीआर को लेकर विधानसभा चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में मोदी के गारंटी में वादा किया था कि भाजपा के सत्तारूढ़ होने पर राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को केन्द्र के देय तिथि से केन्द्र के समान डीए डीआर दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के पदारूढ़ होने के बाद से जनवरी 24 और जुलाई 24 का बकाया पूरा पूरा एरियर और जनवरी 25 से बकाया 2त्न प्रतिशत और जुलाई 25 से बकाया 3त्न प्रतिशत तरह कुल 5त्न प्रतिशत डीआर पेंशनरों, परिवार पेंशनरों को एरियर सहित भुगतान बकाया है।इन संपूर्ण राशि का आदेश साय सरकार से जारी कराने की मांग की है ताकि मोदी की गारंटी की विश्वनीयता बनी रहे।
महासंघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा, महामंत्री अनिल गोल्हानी, कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर, संगठन मंत्री टी पी सिंह, केंद्रीय अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक,सेवानिवृत दैनिक वेतन भोगी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनिल पाठक,संभागीय अध्यक्ष क्रमश: बी के वर्मा दुर्ग,आर एन टाटी जगदलपुर, प्रवीण त्रिवेदी रायपुर, राजेन्द्र कश्यप बिलासपुर, गुरुचरण सिंह सरगुजा तथा जिला अध्यक्ष व सचिव क्रमश: आर जी बोहरे रायपुर,खोड़सराम कश्यप बलौदाबाजार भाटापारा, लखनलाल साहू गरियाबंद, रिखीराम साहू महासमुंद, डी के पाठक धमतरी,आई सी श्रीवास्तव राजनांदगांव, पी आर साहू दुर्ग, यवन कुमार डिंडोरे बेमेतरा, डी आर गजेन्द्र बालोद, प्रकाश गुप्ता कवर्धा, रामेंद्र तिवारी मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, देवदत्त दुबे खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राकेश जैन बिलासपुर ने शाह से मोदी की गारंटी को झूठ साबित करने में लगे चौकड़ी पर लगाम लगाकर समस्या का निदान कर आर्थिक स्वालंबन देते हुए राहत प्रदान करने की मांग की है।


