रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,1 अक्टूबर। दशहरा के अवसर पर सरगुजा में 85 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इसके साथ ही 60-60 फीट ऊंचे मेघनाद और कुंभकरण के पुतले भी तैयार किए जा रहे हैं। पीजी कॉलेज मैदान में कलाकार इन पुतलों को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय राम मंदिर से निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा से होगी, जिसके बाद पुतला दहन होगा।
दशहरा महोत्सव में हर साल हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं। यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस ने रूट चार्ट और पार्किंग की एडवायजरी पहले ही जारी कर दी है।
दशहरा के अवसर पर सरगुजा जिले के अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन, सरगुजा सेवा समिति और नागरिक सेवा समिति मिलकर तैयारियों में जुटी हुई हैं।.रावण का 85 फीट ऊंचा पुतला तैयार किया जा रहा है, जबकि मेघनाद और कुंभकरण के पुतले तैयार कर लिए गए हैं। पिछले 20 वर्षों से पुतला बनाने वाले जावेद खान और उनकी टीम इस बार भी इन विशाल पुतलों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है।
दशहरा के अवसर पर सरगुजा सेवा समिति और नागरिक सेवा समिति द्वारा श्री राम मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पीजी कॉलेज मैदान पहुंचेगी, जहां शाम को पुतला दहन का आयोजन किया जाएगा।
दशहरा में हजारों लोगों की भीड़ के मद्देनजर पीजी कॉलेज में तैयारी की जा रही है। स्टेज सजाने के अलावे यहां बेरिकेडिंग की गई है। पार्किंग के लिए भी स्थल तय किए गए हैं। दशहरा पर्व के दौरान भारी वाहनों के लिए अंबिकापुर शहर में दोपहर 3 से रात्रि 11 बजे तक नो एंट्री रहेगी।.मनेन्द्रगढ़ रोड और बनारस रोड की ओर से आने वाली सभी यात्री बसों और अन्य चार पहिया वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है। ये वाहन साईं मंदिर तिराहा से होकर महापौर मार्ग, रावत रेजीडेंसी तिराहा, कन्या परिसर रोड होते हुए गंगापुर मोड़ (मासूम अस्पताल के पास) पहुंचेंगे। वहां से रिंग रोड और बस स्टैंड होते हुए अपने-अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ेंगे।.गढ़वा रोड और प्रतापपुर रोड की ओर से आने वाली सभी यात्री बसों और अन्य चार पहिया वाहन रिंग रोड से डायवर्ट किए जाएंगे। ये वाहन प्रतापपुर चौक, लरंगसाय चौक, चांदनी चौक, सद्भावना चौक, भारत माता चौक होते हुए बस स्टैंड की ओर बढ़ेंगे और वहां से अपने-अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना होंगे।
रायगढ़ रोड और बिलासपुर रोड की ओर से आने वाली सभी यात्री बसों और अन्य चार पहिया वाहनों को रिंग रोड से डायवर्ट किया जाएगा। यह वाहन भारत माता चौक, बिलासपुर चौक, नया बस स्टैंड, मासूम अस्पताल के पास गंगापुर मोड़, माखन विहार तिराहा होते हुए डड़ल रोड की ओर बढ़ेंगे और वहां से अपने-अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
दशहरा के लिए 10 पार्किंग स्थल
औद्योगिक रोड- वी वी आई पी पास धारियों के लिए पार्किंग, कॉलेज गेट- ड्यूटी में कार्यरत सभी अधिकारियों औरकर्मचारियों के वाहन के लिए पार्किंग स्थल । डाइट/पटवारी प्रशिक्षण मैदान आकाशवाणी चौक से आने वाले आम जनता के वाहन के लिए पार्किंग स्थल।बनारस रोड दुबे प्लाट-बनारस रोड की ओर से आने वाले आम जनता के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल.


