रायपुर

एक अवदाब, द्रोणिका सक्रिय, कल भारी बारिश संभव
03-Oct-2025 7:32 PM
एक अवदाब, द्रोणिका सक्रिय, कल भारी बारिश संभव

राजधानी में कल रात से रूक-रूककर हुई बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 अक्टूबर। लगातार तीसरे दिन भी  शुक्रवार को राजधानी का मौसम बादल बारिश का बना हुआ है। कल रात  तेज बारिश के बाद सुबह, और फिर दोपहर बाद भी बारिश हुई। हालांकि यह बारिश खंड वर्षा की तरह कुछ इलाकों में हुई। वहीं दोपहर से बादल छाए हुए थे। मौसम विभाग के अनुसार एक अवदाब अंदरुनी उड़ीसा के ऊपर स्थित है तथा यह 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके शुरुआती दौर में उत्तर उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए अंदरुनी उड़ीसा और उसके बाद उत्तर की ओर आगे बढ़ते हुए उत्तर छत्तीसगढ़ के उपर पहुंचने के बाद, इसके लगातार कमजोर होकर एक चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में अगले 24 घंटे में परिवर्तित होने की संभावना है। एक द्रोणिका अंदरुनी उड़ीसा के उपल स्थित अवदाब के केंद्र से उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश तक छत्तीसगढ़ से होते हुए 1.5 किलोमीटर से 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

प्रदेश में कल  4 अक्टूबर को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे और   1-2 स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने और भारी वर्षा होने की संभावना है ।

भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: उत्तर छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। चार अक्टूबर के बाद वर्षा की गतिविधि में लगातार कमी होने की संभावना है। इसे मानसून की विदाई कहा जा रहा है। इस बीच आज देर शाम तक प्रदेश के एक बड़े इलाके में बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान बिजली भी गिर सकती है।


अन्य पोस्ट