रायपुर

जयंती पर गांधी, शास्त्री के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया शहर ने
03-Oct-2025 7:23 PM
जयंती पर गांधी, शास्त्री के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया शहर ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 अक्टूबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आजाद चौक में राष्ट्रपिता महात्मा गांध और शास्त्री चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय  लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने महात्मा गांधी और शास्त्री जी के सिद्धांतों और उनके आदर्शों को याद करते हुए स्वच्छता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विधायक  पुरन्दर मिश्रा, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति  सूर्यकांत राठौड़ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष  संजय श्रीवास्तव एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट