रायपुर
नाबार्ड कंसल्टेंट ने दिया प्रशिक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 अक्टूबर। नेशनल इंस्टिट्यूट फार अर्बन अफेयर्स द्वारा नाबार्ड कंसल्टेंसी सर्विसेस को रायपुर शहर में भूगर्भ जल के स्तर के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु कलस्टर पार्टनर नियुक्त किया है। नाबार्ड कंसल्टेंसी सर्विसेस के राणा चटर्जी गंगदास सैनी सहित आज रायपुर शहर में भूगर्भ जल के स्तर के संरक्षण एवं संवर्धन स््ररू 2.0 के क्रियान्वयन कार्य प्रारम्भ करने तकनीकी प्रशिक्षण निगम के अभियंताओं को दिया। इसमें महापौर श्रीमती मीनल चौबे और जल कार्य विभाग के अध्यक्ष संतोष सीमा भी शामिल हुए। मुख्य अभियंता यू. के धलेन्द्र सहित केन्द्रीय भूजल बोर्ड, छत्तीसगढ़ राज्य जल संसाधन विभाग, नगर निवेश विभाग, जल कार्य विभाग,लोक कर्म विभाग, पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग के कार्यपालन अभियंताओं, सहायक अभियंताओं, उप अभियंताओं, जोनों के अभियंताओं की उपस्थिति तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशाला में रही। शैलो एक्विफर मैनेजमेंट सैम 2.0 के नोडल अधिकारी नगर निगम सहायक अभियंता श्री योगेश कडु ने शैलो एक्विफर मैनेजमेंट सैम 2.0 कार्यक्रम और उद्देश्य की संक्षिप्त जानकारी दी. नाबार्ड कंसल्टेंसी सर्विसेस के राणा चटर्जी और गंगदास सैनी ने कार्यक्रम में शैलो एक्विफर मैनेजमेंट सैम 2.0 के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और अभियंताओं को तकनीकी पहलुओं की जानकारी देते हुए पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन दिया


