छग अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के जिला संयोजक बने सतीश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मार्च। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन राजनांदगांव के कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम कलेक्टर संजय अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, प्रांतीय सचिव राजेश चटर्जी, प्रांतीय महासचिव आरके रिछारिया, प्रांतीय कोषाध्यक्ष सतीश मिश्रा, अपाक्स के प्रांताध्यक्ष सत्येंद्र देवांगन, एसडीएम खेमलाल वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल, तहसीलदार मनीष वर्मा के कर कमलों से होटल पंचशील के सभागार में जिला संयोजक सतीश ब्यौहरे, जिला संरक्षक डॉ. केएल टांडेकर के संयुक्त मार्गदर्शन में पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने पदाधिकारियों को लोक सेवा के लिए कटिबद्ध होकर जनसेवा का कार्य करने अपील की। कर्मचारी-अधिकारियों से आह्वान किया कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, लगन एवं ईमानदारी से करेंगे, ताकि प्रशासन में एक अच्छी छवि बनी रहे। प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि पूरे राज्य में राजनांदगांव जिला एकजुटता, संघर्षशीलता एवं जुझारूपन के लिए अपनी अलग पहचान बनाया है।
उन्होंने कहा कि हम सबके समेकित प्रयास से ही पिछले सभी आंदोलन सफल रहे हैं और हम सबको मिलकर फेडरेशन के मजबूती के लिए कार्य करना है। राजेश चटर्जी ने कहा कि फेडरेशन की ताकत आप सब हैं। आपके माध्यम से ही हम शासन और प्रशासन में अपनी बात रख सकते हैं। अपनी जायज मांगों को हम पूरा करा पाते हैं। जिला संयोजक सतीश ब्यौहरे ने अतिथियों का अभिवादन करते कार्यक्रम में पधारने वालों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आप सभी के आतिथ्य में आज का यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका है । कमल वर्मा द्वारा सतीश ब्यौहरे को जिला संयोजक का नियुक्ति पत्र सौंपा गया। आभार प्रदर्शन बृजभान सिन्हा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पीआर झाड़े, उत्तम फंदियाल, डीएल चौधरी, रामनारायण बघेल, डॉ. अशोक जैन, वीरेन्द्र रंगारी, बृजभान सिन्हा, भूपेंद्र कांडे, अरुण देवांगन, संजय तिवारी, कृतलाल साहू, पीएल साहू, सीएल चंद्रवंशी, मुकेश शुक्ला, अब्दुल करीम खान, सोहन निषाद, विनोद मिश्रा, नवीन तिवारी, हरीश भाटिया, महेश साहू, केदार शांडिल्य, सिद्धार्थ चौरे, आदर्श वासनिक, देवेंद्र ठाकुर, संतोष देशमुख, कौशल शर्मा, एनएल देवांगन, सुदेश यादव, उपेंद्र रामटेक, दिलीप बारले, डैनीराम वर्मा, अंबरिश प्रजापति, सुदेश यादव, प्रशांत सुखदेवे, हरिश्चंद्र यादव, यशवंत नेताम, राकेश साहू, चंद्रशेखर चंद्राकर, राजेंद्र चंद्राकर, नरोत्तम मांडले आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव पीआर झाड़े ने किया ।