राजनांदगांव
सनसिटी क्लब हाउस में कल एक दिनी कार्यशाला
13-Sep-2025 8:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 13 सितंबर। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा एक दिवसीय जल, जंगल, जमीन, पेड़ पानी, ईकोब्रिक्स, पॉलिथीन पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला संयोजक मयंक शर्मा, शहर संयोजक निकुंज सिंघल, व नगर नारी शक्ति प्रमुख मौसमी शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जल, जंगल, जमीन, पेड़, पानी, पॉलिथीन पर पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न आयामो पर अनुभवी वक्ताओं का उद्बोधन विस्तृत चर्चा रहेगी।
कल 14 सितंबर को सुबह 10 से संध्या 4 बजे तक एक दिवसीय कार्यशाला स्थान सनसिटी क्लब हाउस में आयोजित रहेगी। कार्यशाला दो सत्र में होंगे । प्रथम सत्र सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक व द्वितीय सत्र दोपहर 2 से संध्या 4 बजे तक होगा। उक्त जानकारी सौरभ खंडेलवाल ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे