राजनांदगांव

तेज गर्जना के साथ तडक़े मूसलाधार बारिश
15-Sep-2025 3:41 PM
तेज गर्जना के साथ तडक़े मूसलाधार बारिश

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 सितंबर। जिले में सोमवार तडक़े तेज गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश हुई। अलसुबह 4 से 5 बजे के बीच तेज गर्जना के साथ बादल जमकर बरसे।

बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में बने लो-प्रेशर एरिया के चलते बारिश के लिए अनुकूल परिस्थितियों बन गई है। भादो के महीने में सावन की तुलना में बादल जमकर बरस रहे हैं। ऐसे में बांध-बैराज छलक रहे हैं। हालांकि बैराजों से पानी छोडऩे का सिलसिला कम हुआ है। विशेषकर बड़े बैराज मोंगरा से ही 1000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जबकि खातूटोला, सूखानाला और घुमरिया बैराज से पानी छोडऩे पर रोक है।

हालांकि उक्त तीनों बैराजों से केनाल के जरिये पानी छोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस साल के मानसूनी सीजन के लिहाज के तहत सभी बैराजों में पर्याप्त पानी भर गया है। मौसम विभाग ने आगे भी बारिश होने का अनुमान जारी किया है। सितंबर के आखिरी सप्ताह में मानसून के वापसी का सिलसिला शुरू होगा। ऐसे में वापसी के दौरान भी मानसून जमकर बरस सकते हैं। बंगाल की खाड़ी में दो सिस्टम तैयार हुए हैं। जिससे बारिश होने का अनुमान है।

इधर बारिश के कारण सोमवार सुबह मौसम बदल गया। पिछले दो-तीन दिनों से तेज धूप पड़ रही है। तीखी धूप के चलते लोगों का हाल बेहाल था। भादो के महीने में खंड वर्षा की स्थिति बन गई है। एक साथ बादल बरसने का किसानों को इंतजार भी है। धान की फसलें पकने की कगार पर है। इससे पहले किसानों को एक मूसलाधार बारिश की अदद जरूरत है। भादो के महीने में तापमान में भी लोगों को हलाकान कर दिया। जबकि भादो का महीना आमतौर पर हल्की ठंड की शुरूआत का महीना माना जाता है। क्वांर के महीने से गुलाबी ठंड का अहसास शुरू हो जाएगा।

 इस साल मौसम विभाग के दावे के अनुरूप बादल जमकर बरसे हैं। गांव-देहात के तालाब और सरोवर लबालब है। जबकि बांधों की स्थिति भी बेहतर हो गई है। मोंगरा बैराज में कैचमेंट एरिया से पानी की आवक होने के चलते जलस्तर बढ़ा है। शिवनाथ नदी और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर भी कम नहीं है। मूसलाधार बारिश से मौसम बदल गया है। लोगों को उमस और तेज धूप से छुटकारा मिला है।

सोमवार अलसुबह झमाझम बारिश होने से शहर के कुछ इलाकों की सडक़ों में पानी भर गया था। लोगों को आवाजाही में भी दिक्कतें हुई। शहर के भदौरिया चौक इलाके में बारिश के पानी का जमाव होने से सडक़ों में घुटनों तक पानी भर गया था। वहीं राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। सडक़ों में पानी भरने से नालियों की सफाई व्यवस्था की भी पोल खुलता हुआ दिखाई दिया। हालांकि बारिश बंद होने के बाद सडक़ का पानी धीरे-धीरे कम होने से लोगों को आवाजाही में राहत भी मिली।


अन्य पोस्ट