राजनांदगांव

सांसद ने पीडि़त परिवारों से की मुलाकात, दी सांत्वना
13-Sep-2025 7:01 PM
सांसद ने पीडि़त परिवारों से की मुलाकात, दी सांत्वना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर।
सांसद संतोष पांडे ने  शुक्रवार को बजरंगपुर-नवागांव प्रकरण में पीडि़त परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

उन्होंने कहा कि राजनांदगांव की शांति और सौहाद्र्र के लिए प्रदेश में एक अलग पहचान है और इसे संस्कारधानी भी कहते हैं। विगत दिनों बजरंगपुर-नवागांव वार्ड में घटित हिंसा एवं हत्याकांड एक दुखद घटना है। नशे की गिरफ्त में आकर बिना किसी कारण के चाकूबाजी की घटना हुई और एक परिवार को बचाते राजेश ढीमर की मृत्यु हो गई। चाकूबाजी की अन्य दूसरी घटना में सचिन दास मानिकपुरी एवं किशन राजपूत की हत्या की गई। पुलिस की शुरूआती कार्रवाई में पहली रिपोर्ट दर्ज होने के बाद तोडफ़ोड़ की घटना की सूचना मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाती तो यह घटना इस प्रकार का स्वरूप नहीं लेती। इस घटना के लिए थाना प्रभारी का दोष दिखाई देता है और उस पर कार्रवाई करते निलंबित कर दिया गया है। इस घटना में शामिल होने वाले अन्य लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
 इस दौरान महापौर मधुसूदन यादव, पारस वर्मा, सावन वर्मा, आलोक श्रोती,  सुमित भाटिया, किशुन यदु, चंद्रभान जंघेल, विनोद भारती, राहुल चौबे व अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट