19 महिला पार्षदों ने ली पहले शपथ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में शनिवार को पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में नगर पालिक निगम राजनांदगांव के नवनिर्वाचित महापौर एवं 51 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कलेक्टर संजय अग्रवाल ने नवनिर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव को कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई। समारोह में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने 19 महिला पार्षदों को पहले शपथ दिलाई। इसके पश्चात अन्य 32 वार्डों के पार्षदों को शपथ दिलाई।
विस अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि जिनका चयन जनता ने नगरीय निकाय के लिए किया है, आज जनता की पसंद, सहयोग, समर्थन एवं आशीर्वाद से 51 पार्षद आज यहां निर्वाचित होकर शपथ लिए हंै। उनमें कार्य करने एक जोश और जज्बा है, जो आगामी पांच वर्षों में शहर के एक-एक गली-मोहल्ले में बिजली, पानी, साफ-सफाई, अन्य सुविधाएं तथा अपने वार्डों को स्वच्छ रखने कार्य करेंगे। महापौर एवं सभी पार्षदों के नेतृत्व में राजनांदगांव स्वच्छ शहर बनेगा। महापौर मधुसूदन यादव को सभी का सहयोग एवं आर्शीवाद मिला है। उन्होंने 51 वार्ड के पार्षदों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जीवन में राजनीति में प्रवेश करने पार्षद पहली सीढ़ी है। पार्षद के पद से आप सभी मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री तक बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वयं उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के सफर का प्रारंभ पार्षद पद से किया है। उन्होंने कहा कि पार्षद पद का एक बड़ा दायित्व है और नगरीय निकायों के विकास एवं स्वच्छता की जिम्मेदारी आप सभी पर है तथा एक नए जीवन की शुरूआत है। हम सब मिलकर शहर को विकसित करने का संकल्प ले और शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में अपना योगदान दें।
महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि जिस विश्वास के साथ जनता ने हमें चुना है, हम उस पर खरे उतरेंगे। जब हम सभी का कार्यकाल समाप्ति की ओर होंगे, तब आप एक बदला हुआ राजनांदगांव शहर देखेंगे। जनता की हमसे जो अपेक्षाएं एवं विश्वास है, उसे हम जिम्मेदारी और सक्रियता से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य शासन की योजनाओं के माध्यम से शहर तथा नगरीय निकायों के विकास के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य करेंगे। विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पाण्डेय एवं सभी के सहयोग से बेहतर राजनांदगांव की परिकल्पना को आगे ले जाएंगे।
इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डेय, सांसद महासमुंद रूपकुमार चौधरी, विधायक दुर्ग गजेन्द्र यादव, सचिन बघेल, विनोद खाण्डेकर, रामजी भारती, कोमल सिंह राजपूत, गीता साहू, रमेश पटेल, नीलू शर्मा, भरत वर्मा, विक्रांत सिंह, संतोष अग्रवाल, दिनेश गांधी, सौरभ कोठारी, भावेश बैद, सुरेश एच लाल, राधेश्याम गुप्ता, हेमा देशमुख, नरेश डाकलिया, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, नगर पालिक निगम राजनांदगांव के सभी 51 वार्डों के पार्षद, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने आभार व्यक्त किया।
समारोह में 51 पार्षदों ने ली शपथ
समारोह में वार्ड क्र. 1 से राजा तिवारी, महात्मा 2 से सावन कुमार वर्मा, 3 से कमलेश कुमार बंधे, 4 से बैनाबाई टुरहाटे, 5 से श्रुति लोकेश जैन, 6 से कन्हैया (सुनील) साहू, 7 से तृप्ति (मन्टू), 8 से मनोहर यादव, 9 से अपूर्वा समीर श्रीवास्तव, 10 से शिव वर्मा, 11 से छोटेलाल रामटेके, 12 से संदीप बघेल, 13 से हफीज खान, 14 से सतीश मसीह, 15 से प्रमोद कुमार झंझाडे, 16 से टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, 17 से संतोष पिल्ले, 18 से संगीता देवांगन, 19 से रेखा पारख, 20 से कुलेश्वर धु्रव, 21 से बीना मुकेश धु्रव, 22 से प्रियंका पंकज कुरंजेकर, 23 से राजा माखीजा, 24 से शैंकी बग्गा, 25 से वर्षा शरद सिन्हा, 26 से झमित नदान सेन, 27 से राजेश जैन (तनू), 28 से शरद कुशवाहा, 29 से न्यामत हुसैन हुददा, 30 से चन्द्रशेखर लश्करे, 31 से रीना ओम सिन्हा, 32 से गिरजा निर्मलकर, 33 से संतोष कुमार साहू, 34 से मोहनी बाई सतनामी, 35 से डीलेश्वर प्रसाद साहू, 36 से चन्द्रिका साहू, 37 से जैनम बैद, 38 से मणी भास्कर गुप्ता, 39 से रवि सिन्हा, 40 से केवरा विजय राय, 41 से सतीश कुमार साहू, 42 से अमृता मोहन सिन्हा, 43 से खेमिनबाई यादव, 44 से सेवकराम उइके, 45 से डुरेन्द्र साहू, 46 से हेमन्त शेखर यादव, 47 से आलोक श्रोती, 48 से अरूण साहू, 49 से संजय कुमार रजक, 50 से मुकेश कुमार साहू तथा वार्ड क्र. 51 से चन्द्रकृत साहू ने पार्षद पद की शपथ ली।