राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 सितंबर। पुलिस ने नशीले पदार्थों के विरूद्ध कार्रवाई अभियान शुरू कर दी है। अभियान के तहत शराब कोचियों के विरूद्ध अभियान चलाया। आरोपियों के कब्जे से 79 पौवा देशी शराब और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं ई-रिक्शा को भी जब्त किया।
आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय से आरोपियों का जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल किया गया। साथ ही मोहल्ले में हो-हुल्लड करने वाले अनावेदक के विरूद्ध धारा 170 भा.ना.सु.सं के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी दउवाराम प्रजापति 61 साल निवासी मोहारा थाना बसंतपुर, रोमांचल दास देशलहरे 45 साल निवासी ग्राम भंवरमरा अवैध रूप से धन अर्जित करने की गरज से शराब परिवहन करते पाए जाने से आरोपियों के कब्जे से 48 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला कीमती 3450 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल जब्त एवं आरोपी दीपक यादव 40 साल निवासी लखोली अटल आवास थाना कोतवाली के कब्जे से 31 पौवा देशी शराब कीमती 3100 रुपए एवं घटना में प्रयुक्त वाहन ई-रिक्शा को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 424/2025 एवं 425/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
साथ ही थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा मोहल्ले में हो-हुल्लड़ करने वाले हर्ष पांडया 23 साल निवासी प्रभात नगर थाना बसंतपुर के विरूद्व इस्तगाशा धारा 170, 126, 135(3) भा.ना.सु.सं. के तहत कार्रवाई कर अनावेदक को न्यायायल के समक्ष पेश किया गया एवं न्यायालय से जारी स्थायी वारंटी आशीष उर्फ नेतराम पिता सुरेन्द्र साखरे निवासी इंदिरा नगर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गोंदिया में मिली नाबालिग बालिका
मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना क्षेत्र के प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी भतीजी 17 साल 7 सितंबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई है। रिपोर्ट पर बसंतपुर थाना में अपराध क्रमांक 405/25 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्व कर अपहृत बालिका एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। विवेचना के दौरान अपहृत बालिका के गोंदिया (महाराष्ट्र) में होने की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराकर एसपी मोहित गर्ग के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के दिशा निर्देश पर बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते थाना स्तर पर टीम गठित कर उपरोक्त टीम को गोंदिया महाराष्ट्र रवाना कर अपहृत बालिका को गोंदिया (महाराष्ट्र) बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। अपहृता के परिजन अपनी भतीजी को सुपुर्दनामा पर प्राप्त कर थाना बसंतपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।


