राजनांदगांव

शांति भंग करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई
13-Sep-2025 11:43 PM
शांति भंग करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई

राजनांदगांव, 13 सितंबर। सरपंच से लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने वाले के विरूद्ध पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।   मोहारा पुलिस चौकी प्रभारी  निरीक्षक ढाल सिंह साहू द्वारा चौकी क्षेत्र में अपराध के रोकथाम  एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अनावेदक रामेश्वर गोड़  27 साल निवासी परसबोड पुलिस चौकी मोहारा थाना डोंगरगढ़  जिला केसीजी ग्राम पंचायत दैहान के सरपंच गुलशन नागवंशी के साथ वाद-विवाद कर शांति व्यवस्था भंग करने एवं संज्ञेय अपराध घटित करने की संभावना होने पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर कार्यपालिक दंडाधिकारी डोंगरगढ़ के समक्ष पेश करने पर जेल वारंट प्राप्त होने पर उप जेल डोंगरगढ़ दाखिल किया  गया है।


अन्य पोस्ट