राजनांदगांव

चाकू से वार, एक नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार
15-Sep-2025 9:05 PM
चाकू से वार, एक नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

पेट्रोल के लिए मांग रहे थे पैसे, नहीं देने पर हमला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 सितंबर। पेट्रोल भरवाने पैसा की मांग करने और रुपए नहीं देने पर चाकू से वार कर प्राणघातक हमला करने वाले दो आरोपी और एक विधि से संघर्षरत बालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू एवं स्कूटी को जब्त किया।

मिली जानकारी के अनुसार 9 सितंबर को प्रार्थी आर्यन श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 9 सितंबर को सुबह 4.30 से 5 बजे के मध्य पार्रीनाला दरगाह के सामने इसका दोस्त टेक प्रसाद भोई को तीन अज्ञात लडक़े द्वारा पेट्रोल भरवाने के लिए पैसा मांगे, पैसा नहीं है कहने पर उसका एयरफोन को रख लिए एवं मोबाइल को छीनने का प्रयास कर जान से मारने की नीयत से धारदार चाकू से पीट एवं बांए जांघ में प्राणघातक वार कर दुर्ग तरफ भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर यह ईलाज हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री ले गया, जहां से रिफर करने पर रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराना बताया। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अप.क्र. 489/25 धारा 109 (1), 126(2), 3(5) बीएनएस कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार के नेतृत्व में संयुक्त टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरू की। घटनास्थल एवं आसपास के संभावित इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज में मिले क्लू एवं मुखबिर की सूचना पर आरोपी गौरव साहू 18 साल निवासी शिव नगर बसंतपुर व दीनू मांझी 19 वर्ष निवासी दीनदयाल कालोनी बसंतपुर सहित एक विधि से संघर्षरत बालक को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध कबूल किया।

 आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक धारदार चाकू एवं स्कूटी को जब्त कर 14 सितंबर को गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 25, 25 आम्र्स एक्ट समाहित कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर दो आरोपियों को जिला जेल राजनांदगांव एवं विधि से संघर्षरत बालक को बाल संप्रेक्षण गृह में दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट