राजनांदगांव

असामाजिक तत्वों का बोलबाला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले ने क्षेत्रीय विधायक व छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा नवागांव में चाकूबाजी के चलते हुई हत्या पर मृतक के परिजनों के साथ मिलने के दौरान दिए गए नशाखोरी का बढ़ता जाल वाले बयान पर हैरत जताई है। उन्होंने कहा है कि ऐसा कह स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने अपनी ही विष्णुदेव साय वाली सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं।
श्री पिल्ले ने कहा कि डॉ. सिंह ऐसा कह क्या यह कहना चाह रहे हैं कि प्रदेश की साय सरकार नशाखोरी रोकने में असफल है। गांव-गांव में शराब की नदिया बह रही है। दारु, गांजा, स्मैक, चरस, नशे की गोलियां आदि मादक पदार्थ धड़ल्ले से बिक रहें हैं, जिसे रोकने सरकार का कोई अंकुश नहीं रह गया है।
श्री पिल्ले ने इस तरह की परिस्थितियों पर चिंता व्यक्त करते कहा कि नशाखोरी बढऩे से आए दिन मारपीट, दंगे-फसाद, चाकूबाजी की घटनाएं हो रही है। लोग बेमौत मारे जा रहे हैं। स्वयं डॉ. सिंह अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में शराबबंदी की बात कही थी व धीर-धीरे इस पर अंकुश भी लगा रहे थे, लेकिन उन्हीं की पार्टी का प्रदेश में सत्ता आने के बाद प्रदेश में शराब की नदिया बहने लगी है। नशाखोरी का जाल बिछ गया है। नाबालिग युवक नशे की गोलियां खाकर हत्या जैसे वारदात को अंजाम दे रहे हैं।