राजनांदगांव

रमन त्रिवेणी परिसर के संरक्षण व संवर्धन के प्रति संकल्पित-मधुसूदन
13-Sep-2025 8:06 PM
रमन त्रिवेणी परिसर के संरक्षण व संवर्धन के प्रति संकल्पित-मधुसूदन

डॉ. बल्देवप्रसाद को दी पुष्पांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 13 सितंबर। कान्यकुब्ज सभा राजनांदगांव, नांदगांव साहित्य एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वावधान में  डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र की 127वीं जयंती त्रिवेणी परिसर में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि महापौर मधुसूदन यादव ने डॉ. मिश्र की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके साहित्यिक योगदान का स्मरण किया।

कार्यक्रम में  डॉ. शंकरमुनि राय, प्रदीप मिश्रा,  संजय श्रीवास्तव, राजा माखीजा, संतोष पिल्ले, अखिलेश तिवारी,  डीसी जैन, प्रो. आरपी दीक्षित, अजय शुक्ला, कृष्णकांत तिवारी, वीडी तिवारी, शैलेन्द्र शुक्ला, सुशील तिवारी, विवेक शुक्ला, जगदीश प्रसाद मिश्रा, संजीव मिश्रा, राकेश मिश्रा, भूपेंद्र बाजपेई, मनीष मिश्रा, शिवम शुक्ला, धीरज द्विवेदी, अखिलेश मिश्रा, दुर्गेश त्रिवेदी, प्रकाश वाधवानी एवं अन्य वार्डवासीगण सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएॅ उपस्थित रहे।

कान्यकुब्ज सभा के अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने महापौर मधुसूदन यादव से जनहित में प्रतिमाओं के ऊपर यथाशीघ्र छत निर्माण एवं परिसर के सौंदर्यीकरण सहित त्रिवेणी परिसर की स्वच्छताए सुरक्षा एवं असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने की मांग की। 


अन्य पोस्ट