राजनांदगांव

गांजा तस्करी, 2 गिरफ्तार
13-Sep-2025 8:19 PM
गांजा तस्करी, 2  गिरफ्तार

खैरागढ़-पिपरिया बायपास रोड में की कार्रवाई

राजनांदगांव, 13 सितंबर। खैरागढ़ जिले में गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते 2 तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 8 किलोग्राम गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त  वाहन व मोबाइल जब्त किया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केसीजी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 12 सितंबर को मुखबीर की सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध रूप से गांजा परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते पुलिस टीम द्वारा खैरागढ़-पिपरिया बाईपास रोड के पास रेड की गई, जहां 2 आरोपी  योगेश तामशकर 29 वर्ष साकिन ग्राम ठाकुरटोला थाना सोमनी एवं  हिमांशु देशलहरे 19 वर्ष साकिन मोहंदी थाना भिलाई-3 को पकडक़र उनके कब्जे से 08 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा (कीमत लगभग 85 हजार रुपए), परिवहन के लिए प्रयुक्त मोटर साइकिल कीमत 70 हजार रुपए एवं मोबाइल फोन को जब्त किया गया।

कुल जब्त मशरूका की कीमत लगभग एक लाख 65 हजार रुपए आंकी गई है।  आरोपियों के विरुद्ध थाना खैरागढ़ में धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट