‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं पदक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर विस अध्यक्ष डॉ. सिंह ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को उच्चतम अंक प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।
उन्होंने दिग्विजय महाविद्यालय के बालक-बालिका छात्रावास के सेटअप को इस बजट में स्वीकृत करने की बात कही। राजनांदगांव में नालंदा परिसर की तर्ज पर 11 करोड़ रुपए की लागत से लाईब्रेरी स्थापित की जाएगी। इसको बजट में प्रावधान किया जाएगा। उसके बाद स्वीकृत किया जाएगा।
डॉ. सिंह ने कहा कि मुझे गर्व है दिग्विजय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षा और खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर में भी अपनी पहचान बनाने में सफल हुए है। उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य और उनकी टीम को बधाई देते कहा कि नई शिक्षा नीति को वर्ष 2022 से क्रियान्वयन करने का कार्य दिग्विजय महाविद्यालय ने किया है। इस महाविद्यालय में साढ़े 5 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययन कर रहे हैं। यहां के विद्यार्थी पीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे बढ़ रहे हैं। इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता है। महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया जा रहा है, यह सराहनीय है।
डॉ. सिंह ने महंत राजा दिग्विजय दास को याद करते कहा कि वे कल्पनाशील और विवेकशील थे, जिन्होंने खेल और शिक्षा में अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने बताया कि महंत राजा दिग्विजय दास स्वयं हॉकी के बहुत अच्छे खिलाड़ी थे, इसलिए छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव हॉकी की नर्सरी है।
सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि महाविद्यालयों में छात्राओं की संख्या अधिक देखने को मिलती है और प्रावीण्य सूची में भी छात्राएं अपना स्थान बना रही है, यह बहुत खुशी की बात है। अच्छी प्रतिभाएं शहर ही नहीं गांवों से भी निकल कर आ रही है। उन्होंने कहा कि प्राचीनकाल में भारत विद्या अध्ययन का केन्द्र था। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय देश एवं प्रदेश में और अधिक ख्याति प्राप्त करें।
नवनिर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव देश में 28 वें स्थान पर है और प्रदेश में सबसे प्रगतिरत विद्यालयों में पहले स्थान पर है, यह उपलब्धि राजनांदगांव जिले के लिए बहुत ही गौरव की बात है।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति लागू हो गई है। प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता ने महाविद्यालय की प्रगति पर प्रकाश डाला। समारोह में अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सचिन बघेल, खूबचंद पारख, कोमल सिंह राजपूत, संतोष अग्रवाल, राजेन्द्र गोलछा, राधेश्याम गुप्ता, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह, एसडीएम खेमलाल वर्मा सहित अन्य स्थानीय वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम राजनांदगांव में आयोजित शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर सांसद संतोष पाण्डेय, नवनिर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव विशेष रूप उपस्थित थे। विस अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद) द्वारा बी++ ग्रेड की उपलब्धि प्राप्त किया गया है, यह महाविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है।
सांसद संतोष पांडे ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य के दृष्टिगत राजनांदगांव जिला ऊंचाई प्राप्त करें, इसके लिए मेडिकल कॉलेज की स्थापना की तथा शिक्षा के लिए भी उन्होंने कार्य किया है। नवनिर्वाचित महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि महाविद्यालय गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने में आगे रहा है तथा सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों में आगे हंै।प्राचार्य डॉ. निर्मला उमरे ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष रवि सिन्हा ने भी समारोह में अपना उद्बोधन दिया।
समारोह में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी लुमिना, कल्याणी, सोनम चन्द्राकर, आंचल कसार, ओमेश्वरी, धनश्री चंचल सोनटेके, लक्ष्मी साहू, सुनील कुमार साकरे, योगिता, नम्रता द्विवेदी, भाविका साहू, दीपांशु साहू, साहिल रॉय, अशुतोष उपाध्याय, एकता वर्मा, तरूण कुमार, कार्तिका साहू, मिथलेश साहू, भाविका साहू, साहिल राय ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।