‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जून। नगर निगम तुहर द्वार के तहत आम नागरिकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने एवं उनकी समस्याओं का वार्डों में ही निराकरण करने नगर निगम द्वारा 1 से 16 जून तक वार्डों में जन चौपाल लगाया जा रहा है। जन चौपाल में पहुंचकर वार्डवासी अपनी समस्या से अवगत करा रहे हैं। जिसका निराकरण किया जा रहा है।
3 जून को वार्ड नं. 7, 9 व 10 के लिए सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक शंकरपुर स्कूल में आयोजित जन चौपाल में महापौर हेमा देशमुख सहित छग गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष मन्ना यादव, छग खादी ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल, निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता, निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी समेत अन्य पार्षदों ने वार्डवासियों की समस्याओं को सुनकर आवेदन प्राप्त किया।
जन चौपाल में महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नागरिकों की समस्या का निराकरण करने तुहर सरकार तुहर द्वार के तहत प्रत्येक जिले में जाकर समस्या का समाधान किया जा रहा है। उसी प्रकार जन चौपाल के माध्यम से वार्डों में जाकर वार्डवासियों से रूबरू हो उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में 3 जून को वार्ड नं. 7, 9 व 10 के लिए शंकरपुर स्कूल में आयोजित जन चौपाल में वार्डवासियों से रूबरू होकर वार्डवासियों की मांगे एवं उनकी समस्या सुनी गयी व राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, जन्म-मृत्यु, विवाह, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास के प्रकरणों के अलावा साफ-सफाई, विद्युत, पानी की समस्या एवं भवन अनुज्ञा के प्रकरणों आवेदन लिए गए एवं निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि शंकरपुर शारदा चौक के पास लाईट बंद होने की शिकायत पर तुरंत लाईट सुधार गया। इसी प्रकार शारदा चौक के पास भूमि पटले के घर से कुमार पटेल के घर तक नाली सफाई नहीं होने एवं मलमा गिरने की शिकायत पर मलमा हटाकर नाली सफाई की गई।
श्री खंडेलवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच प्रदेश के हर व्यक्ति की समस्या का समाधान हो एवं उनको सरकार की सभी योजना का लाभ मिले, उसी सोच के अनुरूप महापौर हेमा देशमुख एवं नगर निगम की टीम द्वारा वार्ड में ही समस्या का निराकरण करने जन चौपाल लगाना अच्छी पहल है। निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि जन चौपाल में दो दिन में 5 वार्ड में 297 आवेदन प्राप्त हुए और तीसरे दिन 3 जून को शंकरपुर स्कूल में आयोजित जन चौपाल में राशन कार्ड के 6, निराश्रित पेंशन के 5, प्रधानमंत्री आवास के 18 प्रकरणों के अलावा साफ-सफाई के 02, विद्युत के 2, जल के 11, जाति प्रमाण पत्र के 12 एवं नजूल संबंधी स्वामी हक परिवर्तन के 01 व पट्टा मांग संबंधी 15 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा निर्माण कार्य संबंधी 28 आवेदन। इस प्रकार कुल 100 आवेदन प्राप्त हुए। जिसका निराकरण संबंधित विभाग को 2 दिवस के भीतर करने के निर्देश दिए।