राजनांदगांव

पंचायत उप चुनाव: रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त
04-Jun-2022 3:31 PM
पंचायत उप चुनाव:  रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त

राजनांदगांव, 4 जून। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) तारन प्रकाश सिन्हा ने त्रि-स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022 को संपन्न कराने रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) की नियुक्ति की है।
जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के लिए तहसीलदार अं. चौकी प्रीति लारोकर को रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अं. चौकी बीपी चुरेन्द्र को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। जनपद पंचायत छुईखदान के लिए तहसीलदार छुईखदान नेहा विश्वकर्मा को रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुईखदान प्रकाशचंद्र तारम को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। जनपद पंचायत छुरिया के लिए तहसीलदार छुरिया अनुरीमा एस. कुमार टोप्पो को रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरिया प्रतीक प्रधान को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।

जनपद पंचायत डोंगरगांव के लिए तहसीलदार डोंगरगांव कोमल सिंह धु्रर्वे को रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगांव लेखराम चंद्रवंशी को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के लिए तहसीलदार डोंगरगढ़ राजू पटेल को रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डोंगरगढ़ एसके ओझा को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। जनपद पंचायत खैरागढ़ के लिए तहसीलदार खैरागढ़ प्रीतम साहू को रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खैरागढ़ तनुजा मांझी को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।

जनपद पंचायत मानपुर के लिए तहसीलदार मानपुर मनोज कुमार रावटे को रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर डीडी मंडले को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। जनपद पंचायत मोहला के लिए तहसीलदार मोहला अंबर गुप्ता को रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोहला जीएल चुरेन्द्र को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। जनपद पंचायत राजनांदगांव के लिए तहसीलदार राजनांदगांव प्रफुल्ल कुमार गुप्ता को रिटर्निंग ऑफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनांदगांव जेएम टोप्पो को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।


अन्य पोस्ट