राजनांदगांव

खेल प्रतियोगिताएं ग्रामीण युवाओं के हुनर निखारने का बड़ा मंच - महेंद्र
03-Jun-2022 3:40 PM
खेल प्रतियोगिताएं ग्रामीण युवाओं के हुनर निखारने का बड़ा मंच - महेंद्र

क्रिकेट में उरईडबरी ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जून।
ग्रामीण स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन गत् दिनों डोंगरगांव विधानसभा के ग्राम मुसराकला में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश किसान कांग्रेस महामंत्री महेंद्र यादव शामिल हुए।
प्रतियोगिता में विभिन्न गांवों की टीमों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह में ग्राम सेमहरा व उरईडबरी के बीच फाइनल मैच खेला गया। फाइनल में उरईडबरी ने जीत हासिल की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री यादव ने आयोजकों की इस आयोजन के लिए प्रशंसा करते आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विश्व में क्रिकेट का खेल काफी लोकप्रिय है। ऐसे आयोजन हमारे ग्रामीण युवाओं के हुनर को निखारते हैं। खेल में भी बेहतर भविष्य है। संभव है कि आज आप जिस खिलाड़ी को यहां सामने खेलते देख रहे हैं, वो किसी दिन बड़े मैदान में खेलता हुआ टीवी पर दिखाई दे।

श्री यादव ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के लिए आयोजकों की प्रशंसा होनी और उन्हें प्रोत्साहन भी मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस सरकार ऐसे प्रयासों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। राजीव युवा मितान क्लब का गठन इसलिए ही किया गया है। क्लब को आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जा रही है। इससे क्लब विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर सकेगा। ग्रामीण स्तर पर कला, कौशल, संस्कृति, खेल सहित अन्य गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और संस्कृति का संरक्षण भी होगा।

इस दौरान सरपंच कमल निर्मलकर, मोती वर्मा, श्यामलाल साहू, गोलू साहू, लक्की वैष्णव, लक्ष्मीनारायण वर्मा, रवि अग्रवाल, गोल्डी वैष्णव, उमेश निषाद, पिंकू साहू, पिंटू साहू, त्रिलोक निषाद, दुर्गेश पैकरा, चंद्रलोक निषाद सहित आयोजक कमेटी के युवा साथी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट