राजनांदगांव

नशे में गाड़ी चलाने से युवककी मौत, मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर जमानत पर छोड़ा-आरोप
03-Jun-2022 4:40 PM
नशे में गाड़ी चलाने से युवककी मौत, मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर जमानत पर छोड़ा-आरोप

एसडीओपी को निलंबित करने की मांग

भाजयुमो ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जून।
भारतीय जनता युवा मोर्चा  ने जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर के नेतृत्व में शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते एसडीओपी पीएस दीवान को निलंबित करने की मांग की। ज्ञापन में भाजयुमो ने 5 बिन्दुओं में ज्ञापन सौंपा है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहदुर सिंह ने ज्ञापन में आरोप लगाते कहा कि पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग के एसडीओपी एस. दीवान ने शराब पीकर लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते शहर के युवा स्व. यश चौथवाणी को अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे उसकी जान चली गई। थाना में मामूली धाराओं के तहत दीवान पर मामला दर्ज किया गया और वहीं से उसे जमानत देकर छोड़ दिया गया। जबकि इसमें हिट एंड रन का मामला दर्ज होना था। आज पर्यन्त तक एसडीओ दीवान पर किसी भी प्रकार की कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की गई है।

भाजयुमो ने ज्ञापन में 5 बिन्दुओं पर कार्रवाई कर जांच की मांग की, जिसे जल्द से जल्द अमल में लाने अन्यथा शहर के समस्त नागरिकगण, सिंधी समाज व भारतीय जनता युवा मोर्चा बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी जिम्मदारी प्रशासन की होगी।
भाजयुमो ने ज्ञापन में 5 प्रमुख बिन्दुओं में जांच की मांग की है। जिसमें एसडीओ पीएस दीवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए, एसडीओ दीवान मुख्यालय नियम का पालन नहीं करता और दुर्ग अपने निवास से अप-डाउन करता था। इस मामले को भी संज्ञान में लेते उस पर कार्रवाई व विभागीय जांच बैठाई जाए, एसडीओ दीवान के गाड़ी की लॉग बुक और फास्टट्रैक की जानकारी बीते एक माह की सार्वजनिक की जानी चाहिए। जिससे सरकारी पैसों के दुरूपयोग के मामलों के तहत कार्रवाई की जा सके,  एसडीओ दीवान पर हिट एंड रन का मामला दर्ज होकर अन्य धाराओं के तहत भी कार्रवाई हो तथा दीवान के डॉक्टरी मुलाहिजा के समय जो चिकित्सक मौजूद था, उससे भी पूछताछ कर स्पष्ट किया जाए कि एसडीओ दीवान जब नशे में थे तो रिपोर्ट साधारण क्यों बनाया गया।
 


अन्य पोस्ट