राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जून। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस ने आरोपियों के पास से 95 पौवा देशी प्लेन मदिरा, मोटर साइकिल को जब्त किया है।
पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटर साइकिल में अवैध देशी शराब सफेद रंग की बोरी में भरकर ग्राम मुढ़ीपार बस्ती की ओर ला रहे हैं। इस सूचना पर ग्राम मुढ़ीपार फारेस्ट बेरियर में जाकर घेराबंदी पाईंट लगाया गया। मोटर साइकिल में दो व्यक्ति गेमेन्द्र सेन (22) खैरबना और कैलाश रजक (26) पांडादाह एक सफेद रंग की बोरी में सामान भरा हुआ था। बोरी को चेक करने पर 95 पौवा देशी प्लेन मदिरा एवं परिवहन करते पुरानी मोटर साइकिल को जब्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना गातापार में आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय अपर मुख्य न्यायालय खैरागढ़ के समक्ष पेश किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर उप जेल सलौनी खैरागढ़ भेजा गया।