राजनांदगांव

यश को न्याय की प्रतीक्षा में सिंधी समाज
04-Jun-2022 3:15 PM
यश को न्याय की प्रतीक्षा में सिंधी समाज

समाज के आंदोलन की रूपरेखा के लिए रायपुर में होगी बैठक

राजनांदगांव, 4 जून। पूज्य सिंधी पंचायत एवं सिंधी समाज द्वारा विगत दिनों यश चौथवानी प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते प्रकरण में धारा लगाने पर पुनर्विचार हेतु अधिकारी की नियुक्ति की और 7 दिवस के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा। इस त्वरित कदम हेतु सिंधी समाज पुलिस अधीक्षक का आभारी है, परंतु जब तक यश चौथवानी को उचित न्याय नहीं मिलता और दोषी अधिकारी पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक सिंधी समाज न्याय मिलने की प्रतीक्षा करेगा।

इस संबंध में गुरुवार को पूज्य सिंधी पंचायत की बैठक सिंधु भवन, हेमू कलानी नगर में हुई, जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि अगर समाज को न्याय नहीं मिला तो प्रदेश स्तर पर इस घटना की कड़ी निंदा एवं दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी ।

पूज्य सिंधी पंचायत हेमू कलानी नगर के अध्यक्ष मनुमल मोटलानी एवं महासचिव अमर लालवानी ने बताया कि उक्त घटना और घटना के बाद प्रशासन के हील हवाला रवैया से समाज आहत है। इस संबंध में प्रदेश सिंधी समाज के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के अनुसार जल्द ही रायपुर में प्रदेश स्तर की पंचायतों की बैठक में इस मुद्दे को उठाया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट