कृषक हितैषी योजनाओं की जानकारी दे रहे नवाज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 जून। किसानों की समस्याओं के निदान के साथ ही उन्हें आधुनिक व जैविक कृषि के लिए प्रोत्साहित करने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान कृषक चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्र के किसानों से रूबरू हो रहे हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत श्री खान चौपाल लगाकर भूपेश बघेल सरकार की कृषक हितैषी योजनाओं को किसानों को धारा प्रवाह जानकारी दे रहे हैं।
शुक्रवार को खैरागढ़ के ग्राम पंचायत बैहाटोला में सहकारी समिति से जुड़े 8 गांव के किसानों के बीच ग्राम गहिराटोला पहुंचकर श्री खान ने बताया कि किसानों की समस्याओं को सुलझाने कृषक चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत समूचे राजनांदगांव जिले का दौरा कार्यक्रम होगा।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कृषि के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। प्रदेश में भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों के हित में जो लड़ाई लड़ी गई थी, उसका लाभ अब दिखने लगा है। चुनाव घोषणा पत्र में किसानों की कर्जमाफी के साथ 2500 रुपए में धान खरीदी का वादा किसी क्रांतिकारी निर्णय से कम नहीं था। जिसने छत्तीसगढ़ महतारी के लाडले किसान पुत्रों को कहीं अधिक आत्मनिर्भर और सक्षम बना दिया।
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार की केवल एक ही खासियत है कि वो अपना काम पूरी ईमानदारी और नेक नियत के साथ करते हैं। उन्होंने किसानों के लिए पीड़ादायी रहे रमन सरकार के 15 साल का जिक्र करते कहा कि हर बार किसानों के साथ रमन सरकार ने झूठा वादा किया। 2013 के चुनाव में 2100 रुपए समर्थन मूल्य, 300 बोनस देने का झूठा वादा कर न केवल किसानों को गुमराह किया, बल्कि किसानों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी किया गया और अब वही भाजपा के साथियों को पेट दर्द हो रहा है और सवाल पूछा जा रहा है कि धान की बोनस की राशि तीन किस्तों में क्यों दी जा रही है, लेकिन रमनराज में 15 साल तक ठगी का शिकार हुए किसान अब खुद इस बात का जवाब दे रहे हैं कि भूपेश बघेल जो बोलते हैं वो करते हैं और पिछले तीन साल से पूरी ईमानदारी के साथ किसानों से किया हुआ एक-एक वादा उन्होंने निभाया है।
बढ़ रहा छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान
चौपाल कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में जुटे किसानों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया और जयकारे के साथ तालियां बजाकर कहा कि किसानों के साथ अब छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान भी ऊंचा हो रहा है।
श्री खान ने कहा कि पिछले तीन साल से हर गांव में धान का रकबा बढ़ रहा है, भर्री खेतों में बदल रही है और ट्यूबवेल खनन कर किसान सिंचाई के क्षेत्र में उन्नत हो रहा है। वहीं नरवा, गरवा, घुरवा, बारी जैसी योजनाएं किसान व ग्रामीण अंचल को सशक्त बना रही है। यह इस बात को सिद्ध करता है कि नए छत्तीसगढ़ में कृषि घाटे का नहीं फायदे का सौदा है।
राशि से किसानी में मिली मदद
धान खरीदी के बोनस राशि का चार किस्तों में अंतरण को लेकर किसानों ने कहा कि उन्हें न केवल भूपेश सरकार के इस सहयोग से किसानी में मदद मिल रही है, बल्कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार जैसे होली, दीवाली आदि पर्वों के समय भी उनको रुपयों की किल्लत नहीं हो रही। चौपाल कार्यक्रम के दौरान श्री खान ने बताया कि बीते साल 4 नवंबर को दीवाली थी, लेकिन किसानों के हाथ उससे पहले खाली थी, लेकिन भूपेश सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को राजनांदगांव जिले के किसानों के लिए 125 करोड़ रुपए की राशि उनके खाते में डाली थी। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल स्वयं एक किसान पुत्र हैं और किसानों की पीड़ा और जरूरत को समझते हैं, इसलिए आज वे देश के सभी मुख्यमंत्रियों में नंबर-01 मुख्यमंत्री चुने गए हैं।
कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाशदीप सिंह, कांग्रेस नेता व किसान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष लीलाधर वर्मा, क्षेत्रीय जनपद सदस्य मंजू धुर्वे, कांग्रेस नेता देवकांत यदु, सुशीलकांत पांडेय, रिंकू महोबिया, जिला सरपंच संघ अध्यक्ष वेदराम साहू, मुढ़ीपार ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री चंद्रेश यदु, मनीष सिंह राजपूत, समिति प्रबंधक थानसिंह, सरपंच राधेलाल ऊके सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।