राजनांदगांव

केंद्र सरकार ने 8 वर्ष में देश को ऊंचाईयां दी- रमन
03-Jun-2022 3:38 PM
केंद्र सरकार ने 8 वर्ष में देश को ऊंचाईयां दी- रमन

मोदी सरकार के 8 वर्ष पूरा होने पर जिला भाजपा की वर्चुअल बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 जून।
केंद्र में बैठी मोदी सरकार के सफलतापूर्वक 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को जिला भाजपा ने एक वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित की। बैठक में मुख्य वक्ता पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव सहित वरिष्ठ भाजपा नेता शामिल थे।

मीडिया सेल के अनुसार वर्चुअल बैठक में मुख्य वक्ता डॉ. रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने शानदार ऐतिहासिक 8 वर्ष पूर्ण किए हैं। इस 8 वर्ष की स्वर्णिम यात्रा को सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के नाम से याद किया जाएगा।

डॉ. सिंह ने कहा कि सेवा के माध्यम से कोरोना के इस वैश्विक संकट में देश के सभी नागरिकों के लिए मुक्त टीके लगाने के साथ-साथ सितंबर तक मुक्त अनाज की व्यवस्था मोदी सरकार ने की। जिसकी गूंज पूरे विश्व में सुनाई पड़ती है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत की एकता और अखंडता आज दिखती है। आज मोदी को सर्वश्रेष्ठ नेता का खिताब विश्व जगत ने दिया है। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। डॉ. सिंह ने कहा कि गरीब कल्याण के रूप में 80 करोड़ से अधिक नागरिकों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। किसान समृद्धि योजना, स्वच्छता अभियान, उज्जवला योजना, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर सहित सभी योजनाओं की देशभर में प्रशंसा हो रही है।

बैठक को संबोधित करते सांसद संतोष पांडे ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से बताया और देश के बदलते माहौल और देश की प्रगति के बारे में आंकड़ों के साथ कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 1 से 14 जून तक पूरे देश में केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने का एक महाअभियान शुरू किया गया है। जिसके तहत सभी नेता बूथ स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताएंगे। इसके लिए प्रेसवार्ता भी होगी और कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में जिला भाजपा के नेता सौरभ कोठारी ने आजीवन सहयोग निधि संग्रह पर अपनी बात रखी और जल्द ही इस सहयोग निधि निधि को जमा करने की बात की। बैठक का संचालन जिला महामंत्री सचिन बघेल व आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष सावन वर्मा ने किया।
 


अन्य पोस्ट