राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जून। बरनाराकला क्षेत्र के जंगल में पुलिस ने आरोपी से कच्ची महुआ शराब जब्त कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 3 जून को ग्राम बरनाराकला क्षेत्र के जंगल में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करने की सूचना पर बोरतलाव थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव ने टीम गठित कर बरनाराकला के जंगल में सर्च किया। इस दौरान एक व्यक्ति प्लास्टिक के जेरिकेन को लेकर भागते दिखा, जिसे पुलिस ने पकड़ा। एक जेरिकेन में करीबन 4 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 800 रुपए बरामद की गई। आरोपी से पूछताछ करने पर अपना नाम रामकृपाल मंडावी (44) बरनाराकला का रहने वाला बताया। अवैध कच्ची महुआ शराब बनाकर बिक्री करना स्वीकार किया। उसके विरुद्ध थना में आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी बोरतलाव निरीक्षक ओमप्रकाश ध्रुव ने बताया कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनाने व बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।