राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 जून। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कमल कुमार पूजन सहायक ग्रेड-03 के सेवानिवृत पर स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा विदाई दी गई। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. एमके भुआर्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कमल कुमार पूजन का पुष्पहार से स्वागत रहिशा बेगम खान, प्रीति गौतम, रानू मेश्राम, लक्ष्मी चौहान एवं अन्य कर्मचारियों ने किया। संचालन संतोष चौहान ने किया। कार्यक्रम में एलएस पोर्ते, एमआर ठाकुर, सीके सिंग, एसपी निमजे, सत्येन्द्र शर्मा, जयंत मेश्राम, जेएल साहू, डीके सोनभद्र, विमल वैष्णव, तन्मय घोष, ऐश्वर्य साव, साबिर अली, सुरेश मालेकर, जितेन्द्र चौबे, जयराम सिन्हा, गोवर्धन मंडावी, योगेन्द्र यादव, कमल गौतम, दुजलाल ठाकुर, राष्ट्रपाल, सतीश पदम, सोहनलाल चन्द्रवंशी, सुरेश बावनथेड़े, सुमनलाल वर्मा, पंचूराम, राजू डकहा एवं अन्य लोग शामिल थे।