राजनांदगांव

राजनांदगांव, 3 जून। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आजादी से अन्तयोदय तक विशेष अभियान कार्यक्रम अंतर्गत दिव्यांगजनों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान पत्र यूडीआईडी कार्ड व चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाया गया। जिसके अंतर्गत जनपद पंचायत मानपुर के ग्राम औंधी में 49 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया। जिसमें से 17 दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड व चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किया गया।
इस प्रकार ग्राम खडग़ांव में 74 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया और 24 दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड एवं चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किया गया। जनपद पंचायत मोहला के ग्राम गोटाटोला में 81 दिव्यांगजनों पंजीयन किया गया और 18 दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड व चिकित्सा प्रमाण पत्र जारी किया गया। दिव्यांगजनों का चिकित्सा प्रमाण पत्र यूडीआईडी कार्ड बनने से वे शासकीय योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।