‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अगस्त। रेल्वे फाटक पर पुख्ता सुरक्षा इंतजामों की मांग और लगातार हो रही दर्घटनाओं से आक्रोशित वार्डवासियों ने पार्षद हफीज खान के नेतृत्व में रेल्वे स्टेशन का घेराव कर उचित व्यवस्था की मांग को लेकर स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया।
रेल्वे स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन में ध्यानाकर्षण करते बताया गया कि गौरीनगर रेल्वे फाटक व आसपास में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इसी कड़ी में एक दंपत्ति भी दुर्घटना का शिकार हो गई। क्रेन से उसे निकालना पड़ा। कार में मौजूद दंपत्ति को ज्यादा चोंट नहीं आई, लेकिन हादसा खतरनाक था। ऐसे ही वहां दोनों ओर पैराफिट वॉल न होने के कारण व पटरी के पास की इंटरलॉकिंग उबड़-खाबड़ होने की वजह से रोजाना कुछ न कुछ होता रहता है। इंटरलॉकिंग के गड्ढों में ई-रिक्शा, कार व स्कूटी आदि फंस जाती है, कभी कोई पटरी पर गिर जाता है, कभी नाली में ऐसे में क्षेत्रवासियों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है। इन सभी विषयों को लेकर आज गौरीनगर वार्ड व आसपास के रहवासियों ने आक्रोशित होकर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष व नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद हफीज खान के नेतृत्व में स्टेशन पहुंचे व सक्षम अधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। साथ ही सभी ने पटरीपार वासियों की रेलवे विभाग से संबंधित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
पार्षद श्री खान ने तत्काल इंटरलॉकिंग सुधार करने और पैराफिट वॉल वाल रेलिंग इत्यादि सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं का इंतजाम करने कहा। पूर्व पार्षद समद खान ने आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस आदि और छात्रों को स्कूल-कॉलेज व परीक्षाओं में पहुंचने में हो रही लगातार समस्याओं के बारे में अवगत कराया। साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा ने अंडरब्रिज के कार्यों में देरी का मुद्दा उठाया।
बारिश बाद काम शुरू करने का आश्वासन
रेल्वे प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा इंतजाम तुरंत करने के साथ एम्बुलेंस के लिए अलग से व्यवस्था करने तथा अंडरब्रिज का कार्य बारिश के बाद शुरू करवाने का आश्वासन दिया। श्री खान ने कहा कि रहवासियों के साथ अधिकारियों द्वारा बदतमीजी की जाने की भी शिकायतें आ रही हैं, जो कि सही नहीं है इसके साथ इस प्रकार का उदासीन रवैया अगर रेलवे प्रशासन का आगे भी रहा तो बड़ी संख्या में पटरीपार वासियों की उपस्थिति में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
इस दौरान पार्षद हफीज खान, पूर्व पार्षद समद खान, अभिमन्यु मिश्रा, केआर रावत, जीवनलाल चौहान, जॉन रूबीन, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, सतीश लाल, देवेन्द्र पीटर, जाकिर खान, विजय यादव, हरीश यादव, अशोक शर्मा, यासीन शेख, रोहित बाघ, बिलाल खान, मन्नू पंचतिलक, संतोष यादव, रंजीत यादव, गंगाधर यादव, जीवेंद्र कुंजाम, महेश साहू, प्रदीप सारथी, जितेंद्र, निखिल, फरीद खान, दीपक, टीकम यादव, डॉ. महेंद्र बघेल, सूरज यादव, राजकुमार, राजेश, सुरेश नेताम, नावेद अली, सलीम, बाबू, इरफान छोटू, प्रमोद, गोपी सिन्हा, पन्नउ यादव, प्रेमलाल चौहान, जितेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे ।