राजनांदगांव

अवैध शराब बिक्री व पिलाने वालों पर कार्रवाई
12-Oct-2025 6:56 PM
अवैध शराब बिक्री व पिलाने वालों पर कार्रवाई

राजनांदगांव, 12 अक्टूबर। अवैध शराब बिक्री और अवैध रूप से शराब पिलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर को चौकी चिखली पुलिस द्वारा शराब बिक्री करने के संबंध में पुख्ता सूचना के आधार पर उज्जवल स्टील दुकान के पास रेड कार्रवाई किया गया। कार्रवाई में आरोपी उमेश पटेल उर्फ गोलू 40 साल साकिन गोलबाजार के कब्जे से 15 पौवा बाम्बे गोवा व्हीस्की शराब कीमती 1800 रुपए जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत् विधिवत कार्रवाई किया गया तथा चिखली भट्टी के पीछे अपने चखना दुकान में अवैध रूप से शराब पीने वालों को सुविध मुहैया करा रहे आरोपी सिद्धार्थ साहू 45 साल साकिन चिखली के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 36(सी) के तहत वैधानिक कार्रवाई किया गया।


अन्य पोस्ट